Infinix Smart 8 Plus Launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपनी Smart Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस कंपनी का नया फोन है और इसमें 8 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। Infinix Smart 8 Plus में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी और 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। Infinix के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Infinix Smart 8 Plus specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में 6.6 इंच स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
इनफिनिक्स के इस हैंडसट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU मिलता है। इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में 4 जीबी इनबिल्ट रैम (4 जीबी वर्चुअल रैम) दी गई है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएससडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। Infinix Smart 8 Plus को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.6×75.6×8.5mm और वजन 189 ग्राम है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Infinix Smart 8 Plus में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, AI लेंस और क्वाड एलईडी रिंग फ्लैश मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Smart 8 Plus Price in india
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन को देश में 7,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट को 9 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को 6999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है।