Infinix Smart 8 new storage variant Launched in india: इनफिनिक्स ने भारत में अपने Infinix Smart 8 स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के समय इनफिनिक्स स्मार्ट 8 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने फोन को 8 जीबी रैम ऑप्शन में भी लॉन्च किया है। Infinix के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…
Infinix Smart 8 Price in india
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन को 8,999 रुपये की कीमत पर ‘coming soon’ के टैग के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 7,099 रुपये में लिस्टेड है। यह फोन रेनबो ब्लू, गैलेक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 8 Features
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 के नए वेरियंट में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन भी मिलता है। यानी यूजर्स कुल 16 जीबी तक रैम सपोर्ट फोन में पा सकते हैं। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Infinix Smart 8 में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ एक AI कैमरा और LED फ्लैश भी मौजूद हैं। इनफिनिक्स के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, ब्लूटूथ 5, AR शॉट जैसे फीचर्स भी हैं।