Infinix ने फरवरी 2023 में अपनी Smart Series का नया हैंडसेट Infinix Smart 7 भारत में लॉन्च किया था। अब इस फोन के नए 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को देश में पेश कर दिया गया है। लॉन्च के समय इनफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट के समय उपलब्ध कराया गया था।

इनफिनिक्स के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3 जीबी तक वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानिए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Smart 7 कीमत

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Infinix Smart 7 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया था। लेकिन फिलहाल फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन नाइट ब्लैक, एमरेल्ड ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Smart 7 में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी तक वर्चुअल रैम फीचर मिलता है। यानी हैंडसेट में 4 जीबी तक रैम मिल जाएगी। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS12 के साथ आता है। हैंडसेट में ड्यूल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है।

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट और ब्लटूथ 4.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में AI लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।