Best Smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Note 7 लॉन्च कर दिया है। इस इनफिनिक्स मोबाइल की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो ग्राहकों को इस फोन में बड़ी बैटरी, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन के चारों तरफ पतले बेज़ल्स हैं और इनफिनिक्स स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको होल-पंच डिज़ाइन मिलेगा। आइए आपको Infinix Note 7 की भारत में कीमत, खासियतें और सेल तारीख के बारे में जानकारी तो देंगे लेकिन साथ ही ये भी बताएंगे की इनफिनिक्स नोट 7 मार्केट में
Infinix Note 7 Specifications
डिस्प्ले: इनफिनिक्स नोट 7 में 6.95 इंच एचडी+ (720×1640 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है।
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एक्सओएस 6.0 पर काम करता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: 5000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: इनफिनिक्स नोट 7 में VoWiFi, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, डुअल VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Infinix Note 7 Camera
इनफिनिक्स नोट 7 के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ एआई लेंस भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 जिसे फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच में जगह मिली है।
Infinix Note 7 Price in India
इनफिनिक्स नोट 7 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये तय की गई है। फोन का सिगंल वेरिएंट उतारा गया है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एथर ब्लैक, बोलिविया ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन। उपलब्धता की बात करें तो इस Infinix Mobile फोन की पहली सेल 22 सितंबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।
Jio, Airtel, Vodafone में से कौन दे रहा 600 में ज़्यादा फ़ायदा, जानें
इस Realme स्मार्टफोन से होगी टक्कर
इनफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट फोन इनफिनिक्स नोट 7 लॉन्च कर दिया है और मार्केट में इस सेगमेंट में ये फोन Realme Narzo 10 को टक्कर देगा। रियलमी नार्जो 10 के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
ये रियलमी मोबाइल फोन भी 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इनफिनिक्स नोट 7 की तरह रियलमी ब्रांड का ये स्मार्टफोन भी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है।