Infinix Note 30i Launched: इनफिनिक्स द्वारा जल्द ही Note 30 Series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है। अब कंपनी ने Infinix Note 30i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को कंपनी ने Infinix की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से इनफिनिक्स नोट 30i के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरों का खुलासा हो गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। नए नोट 30i स्मार्टफोन को 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट इनफिनिक्स फोन (Infinix Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Infinix Note 30i specifications
इनफिनिक्स नोट 30i में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिस पर बीच में एक पंच-होल मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। डिवाइस को 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Infinix XOS के साथ आता है।
Infinix Note 30i स्मार्टफोन में JBL के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है यानी नोट 30i से दूसरी डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है।
इनफिनिक्स नोट 30i स्मार्टफोन को पावर देने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पर इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा दो और लेंस भी हैं। सिक्यॉरिटी के लिए Note 30i में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Infinix Note 30i में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग मिलती है।
Infinix Note 30i की कीमत की जानकारी अभी तक कंपनी ने नहीं दी है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन ऑब्सिडियन ब्लैक,वेरिएबल गोल्ड और इम्प्रेशन ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में पता चला है कि इनफिनिक्स नोट 30 सीरीज में कंपनी Note 30, Note 30 5G और Note 30 VIP जैसे मल्टीपल मॉडल पेश करेगी। इन मॉडल में क्रमशः मीडियाटेक हीलियो G99, डाइमेंसिटी 6080 और डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
