Infinix Note 30 5G Launch soon in India: Infinix भारत में अपनी Note 30 Series के फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनफिनिक्स नोट 30 5जी स्मार्टफोन देश में मिड-जून में पेश किया जाएगा। बता दें कि इनफिनिक्स ने मई 2023 में नोट 30 सीरीज के दूसरे फोन Infinix Note 30 और Note 30 Pro 5G के साथ Infinix Note 30 5G से पर्दा उठाया था। अब इनफिनिक्स ने आने वाले नोट 30 5जी के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। जानें इसके बारे में…
Infinix Note 30 5G के लेटेस्ट टीजर के मुताबिक, हैंडसेट में JBL के स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि आने वाले इनफिनिक्स फोन में स्पष्ट वॉल्यूम के साथ बेहतर ऑडियो और डीप बास जैसे फीचर्स मिलेंगे। जेबीएल के सिग्नेचर साउंड के साथ यूजर्स म्यूजिक सुनने और वीडियो देखने के दौरान बढ़िया एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
इनफिनिक्स नोट 30 5जी में सिनेमैटिक फ्लेयर के साथ वीडियो शूट करने के लिए एक फिल्म मोड (Film Mode) मिलेगा। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा एक कम रोशनी में तस्वीरें क्लिक करने के लिए एक सुपर नाइट मोड भी मिलेगा जिसे लेकर दावा है कि कम से कम नॉइज़ के साथ बेहद स्पष्ट तस्वीरें क्लिक होंगी। इसके साथ ही स्मार्टफोन में फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग के लिए ड्यूल-व्यू फीचर भी मिलेगा।
Infinix Note 30 5G Features
इनफिनिक्स नोट 30 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।
Note 30 5G में 108 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह फोन मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू कलर में आएगा। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।