Infinix GT 10 Pro Launch: Nothing ने यूनीक डिजाइन वाले डिवाइस लॉन्च करके स्मार्टफोन मार्केट में शानदार एंट्री की है। नथिंग के स्मार्टफोन में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, Glyph लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि इनफिनिक्स भी नथिंग की राह चल पड़ी है और आने वाले Infinix GT 10 Pro में लेटेस्ट Nothing Phone (2) जैसी डिजाइन मिल सकती है।
GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनफिनिक्स अपने अगले गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को यूनीक डिजाइन बैक पैनल के साथ लॉन्च लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को अगस्त में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। Infinix GT 10 Pro में नथिंग फोन (2) की डिजाइन देखने को मिल सकती है।
नथिंग फोन (2) की बात करें तो डिवाइस की डिजाइन इसकी फंक्शनालिटी में बड़ी भूमिका निभाती है। डिवाइस में बैक पैनल पर वायरलेस चार्जिंग पैड और Glyph लाइटिंग दी गई है। लेकिन जीटी 10 प्रो की डिजाइन को देखकर लगता है कि यह सिर्फ फोन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए है।
हाई-ऐंड गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Infinix GT 10 Pro
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Infinix GT 10 Pro को किफायती दाम में हाई-ऐंड गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक तस्वीरों को देखें तो स्मार्टफोन में एक विविड, अलग-अलग पैटर्न के साथ मल्टी-कलर बैक पैनल मिलेगा।
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो में रियर पर एक बड़ा कैमरा आइलैंड भी है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक सर्कुलर LED लाइट रिंग दी गई है। खबरों के मुताबिक, डिवाइस को 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड xOS 13 स्किन मिलने की खबरें हैं।
आने वाले Infinix GT 10 Pro में मिड-रेंज मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिए जाने की खबरें हैं। फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को पॉप्युलर ऐंड्रॉयड गेम्स जैसे BGMI, Free Fire और MLBB जैसे गेम्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि हाई फ्रेम रेट्स और बेस्ट ग्राफिक्स मिल सकें।
लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो को कम से कम दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा फोन के साथ मैचिंग कलर वाली L-शेप चार्जिंग केबल मिलेगी। फोन को एक फैंसी रिटेल बॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल जीटी 10 प्रो की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। लॉन्च डेट करीब आने के साथ कंपनी द्वारा अपकमिंग इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है।