Infinix 32X3IN, 43X3IN Smart TV launched: इनफिनिक्स ने भारत में बजट दाम वाले नए स्मार्ट टीवी (Smart TV) लॉन्च कर दिए हैं। नई Infinix X3IN Series में कंपनी ने दो नए ऐंड्रॉयड टीवी पेश किए हैं। ये स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किए हैं। बता दें कि इन दोनों टीवी में स्क्रीन का फर्क है। इन टीवी में पिछले साल लॉन्च हुए X3 Series के स्मार्ट टीवी वाली Anti-Blue Ray Technology दी गई है। जानिए इनफिनिक्स के इन दोनों स्मार्ट टीवी की कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Infinix 32X3IN, 43X3IN specifications
इनफिनिक्स 32X3IN के 32 इंच स्मार्ट टीवी में एचडी (1366×768 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। वहीं 43 इंच स्क्रीन टीवी फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 250-निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है और यह MEMC, HDR, HLG सपोर्ट के साथ आती है। टीवी में वाइब्रेंट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC इंजन दिया गया है जो शार्पनेस, कलर, कंट्रास्ट और क्लैरिटी ऑफर करता है।
Infinix 32X3IN, 43X3IN टीवी में क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इन टीवी में 1GB रैम व 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इनफिनिक्स के इन दोनों टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और Google Play Store जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इनफिनिक्स के इन नए स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट वाला कॉम्पैक्ट रिमोट मिलता है। इस रिमोट में गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले के लिए अलग बटन दिए गए हैं। Infinix के इन टीवी में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट व मिनी AV जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन टीवी में 20W साउंड आउटपुट वाले बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं। और यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है।
Infinix 32X3IN, 43X3IN Price in india
इनफिनिक्स X3 IN ऐंड्रॉयड टीवी सीरीज के 32 इंच स्मार्ट टीवी को 9,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 43 इंच स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ये स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी 18 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।