Infinix ने अपनी Hot Series में लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 20 Play कंपनी का नया हैंडसेट है। बता दें कि इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Infinix Hot 20, Hot 20i और Hot 20s स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें पंच-होल डिजाइन दी गई है।
नए हॉट 20 प्ले के रियर पर भी इस सीरीज के बाकी स्मार्टफोन जैसी डिजाइन ही दी गई है। इनफिनिक्स के लेटेस्ट हॉट 20 प्ले में मीडियाटेक चिपसेट, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Infinix Hot 20 Play Specification And Features
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में 6.82 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में एचडी+ 1640 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड इनफिनिक्स का XOS UI मिलता है।
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट और 4 जीबी रैम दी गई है। डिवाइस में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर, AI कैमरा और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। रियर पैनल पर कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में ड्यूल स्पीकर्स और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 171 x 78 x 8.5 मिलीमीटर और वज़न करीब 209.6 ग्राम है।
Infinix Hot 20 Play Price
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले की कीमत व उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। फोन को रेसिंग ब्लैक, लूनर ब्लू, ऑरोरा ग्रीन व फैंटेसी पर्पल कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।