Infinix ने अपनी Hot Series में एक नए हैंडसेट से पर्दा उठा दिया है। Infinix Hot 20 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इससे पहले इस सीरीज में कंपनी Infinix Hot 20 5G, Hot 20s और Hot 20i लॉन्च कर चुकी है। इनफिनिक्स हॉट 20 एक 4G स्मार्टफोन है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इनफिनिक्स के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 20 Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 स्मार्टफोन में 6.82 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1640 पिक्सल वाली स्क्रीन मिलती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
इनफिनिक्स हॉट 20 में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम दी गई है। दोनों ही वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनफिनिक्स हॉट 20 में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड XOS 10.6 स्किन दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इनफिनिक्स हॉट 20 में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, AI लेंस और एलईडी फ्लैश दिए हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में फेस अनलॉक और साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
इस हैंडसेट में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Hot 20 price
इनफिनिक्स हॉट 20 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्धक राया गया है। थाइलैंड में इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 4799 THB (करीब 10,500 रुपये) और 5499 THB (करीब 12,000 रुपये) है। हैंडसेट को सोनिक ब्लैक, लीजेंड व्हाइट, टेम्पो ब्लू और फैंटेसी पर्पल कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।