Infinix Hot 12 स्मार्टफोन 22 अगस्त, 2022 से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद दिला दें कि हॉट 12 सीरीज के लेटेस्ट फोन को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स हॉट 12 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इनफिनिक्स का यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स हैं। जानें इनफिनिक्स हॉट 12 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Hot 12 Price in India

इनफिनिक्स हॉट 12 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है और इसकी कीमत देश में 9,499 रुपये है। इनफिनिक्स का यह फोन पोलर ब्लैक, एक्सप्लोरेटरी ब्लू, टॉर्कॉइज स्यान और 7° पर्पल कलर में आता है।

बात करें ऑफर्स की तो इनफिनिक्स हॉट 12 स्मार्टफोन 22 अगस्त, दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इनफिनिक्स हॉट 12 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (750 रुपये तक) भी दिया जा रहा है।

Infinix Hot 12 Specifications

इनफनिक्स हॉट 12 में 6.82 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच भी मौजूद है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए इनफिनिक्स के फोन में IMG PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रयड 11 बेस्ड XOS 10 के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट हॉट सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और AI लेंस मौजूद हैं जो क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नए हॉट 12 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

इनफिनिक्स हॉट 12 में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 171.5 × 77.5 × 9.2 मिलीमीटर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।