Infinix Hot 10 Play launched: Infinix ने Infinix Hot 10 Play लॉन्च कर दिया है, जिसमें कंपनी ने 6000mAh की स्ट्रॉन्ग बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 53 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देगी। इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। 6500 रुपये के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 2जीबी रैम मिलेगी। आइये विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत,स्पेसिफिकेशन और कैमरा के बारे में।

Infinix Hot 10 Play को अभी फिलिपींस में लॉन्च किया है और कंपनी ने इस फोन की कीमत PHP 4,290 (लगभग 6,500 रुपये) रखी है। इस कीमत में कंपनी ने 2GB Ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी है। यह फोन दो कलर वेरियंट Aegean Blue और Morandi Green में पेश किया गया है। हालांकि अभी कंपनी ने दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Infinix Hot 10 Play स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले में 6.82 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। अंडर द हुड की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32जीबी की इटरनल स्टोरेज के साथ आया है। यह फोन डुअल सिम है और कंपनी ने इसे Android 10 (Go edition) के साथ पेश किया है।

Infinix Hot 10 Play कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। रियर सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस मिलेगा। साथ ही इसमें क्वाड फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें फ्रंट फ्लैश लाइट भी मिलती है, जो कम रोशनी में काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

Infinix Hot 10 Play अन्य फीचर्स
Infinix Hot 10 Play में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 53 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी। साथ ही इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगी। इसमें 3.5 एमएम का जैक मिलेगा।