Indigo Flight Status: पिछले तीन दिनों से देश की सबसे किफायती एयरलाइन IndiGo की फ्लाइट्स बड़ी संख्या में रद्द हो रही हैं। इसके अलावा कई सारी फ्लाइट्स देरी से भी उड़ रही हैं। देशभर में एयरपोर्ट्स पर हवाई यात्री परेशान हैं। और फ्लाइट शेड्युल व स्टेटस चेक करने में काफी मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

आज (5 दिसंबर 2025) को एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट से आधी रात तक की सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया। नागिरक उ्ड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, छह बड़े एयरपोर्ट पर इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) गुरुवार को गिरकर 8.5 प्रतिशत हो गया। आज इंडियो की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं और बड़ी संख्या में कई एयरपोर्ट्स में उड़ानें देरी से उड़ीं। इससे पहले गुरुवार को भी देशभर के बड़े एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की 250 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं।

LIVE: इंडिगो ने दिल्ली से सभी घरेलू फ्लाइट्स आधी रात तक कैंसिल की, यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान

एयरलाइन ने गुरुवार को विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) को सूचित किया कि वह सोमवार (8 दिसंबर) से फ्लाइट ऑपरेशन कम करना शुरू करेगी ताकि रुकावट को कम किया जा सके। नियामक के अनुसार, एयरलाइन को उम्मीद है कि 10 फरवरी तक संचालन पूरी तरह सामान्य और स्थिर हो जाएगा।

इंडिगो फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

स्टेप 1: सबसे पहले इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट http://www.goindigo.in या goindigo.com पर जाएं
स्टेप 2: अब टॉप बार पर ‘Trips’ पर क्लिक करें। और फिर “Flight Status” टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: जब Flight Tracker पेज खुले तो अपना फ्लाइट नंबर या PNR एंटर करें
स्टेप 4: फिर अपना डिपार्चर और अराइवल स्टेशन एंटर करें, इसके बाद कैलेंडर से ट्रैवल डेट चुनें
स्टेप 5: अब ‘Search Flight’ बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6: अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस अब आपको दिख जाएगा

Indigo का हाल बेहाल क्यों? 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, FDTL के नए नियमों की हर डिटेल पढ़ें In-Depth

आपकी फ्लाइट का लाइव स्टेटस On Time, Delayed, Departed, Landed या Cancelled के तौर पर दिखेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए लेट हुई फ्लाइट्स को हाईलाइट करके दिखाया जाएगा। यह पेज आपकी फ्लाइट के निर्धारित आगमन या प्रस्थान समय को दिखाएगा। इसके साथ ही देरी होने की स्थिति में रिवाइज्ड टाइम भी डिस्प्ले करेगा। इसके अलावा, यह आपको संबंधित टर्मिनल और गेट की जानकारी भी देगा।

मोबाइ ऐप पर IndiGo flight status ऐसे करें चेक

स्टेप 1: Google Play Store या Apple App Store से ऑफिशियल IndiGo App डाउनलोड करें
स्टेप 2: इसके बाद बेसिक परमिशन दें
स्टेप 3: होम स्क्रीन पर दिख रहे ‘Flight Status’ ऑप्शन में जाएं
स्टेप 4: अब अपना फ्लाइट नंबर और तारीख एंटर करें, डिपार्चर और अराइवल स्टेशन का नाम व तारीख एंटर करें
स्टेप 5: ‘Search’ या ‘Check Status’ पर टैप करें

ऐप आपकी फ्लाइट के लाइव डिपार्चर और अराइवल टाइमिंग दिखाएगा। इसे अलावा टर्मिनल और गेट की जानकारी भी आपको मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी। कैंसिल या लेट हुईं फ्लाइट्स का स्टेटस भी आपको दिख जाएगा।

इंडिगो यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
अपनी अपडेटेड फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए वेब पेज को कई बार रिफ्रेश करें।

एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर देखें।

अगर आप इंडिगो ऐप में लॉग-इन हैं तो नोटिफिकेशन ऑन रखना न भूलें ताकि आपकी फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी (देरी, गेट बदलाव, रद्दीकरण आदि) आपको तुरंत मिल सके।