Indian smartphone market Drops: भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। देश में करीब 600 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं। लेकिन 2023 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। रिसर्च फर्म Canalys के मुताबिक, भारत में पिछले साल की तुलना में इस बार स्मार्टफोन शिपमेंट में 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में पहली तिमाही में पहली बार बिक्री में कमी देखी गई है।
स्मार्टफोन मार्केट में इस गिरावट के लिए कई वजह जिम्मेदार हैं। इनमें उपभोक्ताओं की कम मांग, बढ़ती महंगाई, इन्वेन्टरी करेक्शन और कंपोनेन्ट शॉर्टेज शामिल हैं। बता दें कि 2022 की चौथी तिमाही में शाओमी को ओवरटेक करने वाली सैमसंग ने 2023 की पहली तिमाही में भी पहला स्थान बरकरार रखा है। सैमसंग ने इस तिमाही में 21 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया और 6.3 मिलियन यूनिट बाजार में शिप कीं।
चौथे नंबर पर लुढ़की शाओमी
वहीं चीनी टेक कंपनी शाओमी 5 मिलियन यूनिट के शिपमेंट के साथ 2023 की पहली तिमाही में चौथे नंबर पर लुढ़क गई। शाओमी की जगह चीन की ही Oppo ने हासिल कर दी और कंपनी ने नए कामयाब प्रॉडक्ट लॉन्च करने के साथ कुल 5.5 मिलियन यूनिट बाजार में उपलब्ध कराए। ओप्पो इस तिमाही में दूसरे नंबर पर रही। जबकि तीसरे नंबर पर 5.4 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ वीवो ने कब्जा जमाया।
Canalys की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल के शुरुआत में भारतीय मार्केट को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कंपनियां लगातार नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही हैं और उम्मीद है कि मार्केट इससे उबर जाएगा। रिटेल ऑप्टिमाइज़िंग, लोकल सोर्स, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च और डिवेलपमेंट के साथ बाजार आगे बढ़ेगा।
Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपनी नई 5G A-Series स्मार्टफोन के जरिए ऑफलाइन मार्केट में धाक जमाने में कामयाब रही। वहीं ऐप्पल भी अब भारत में अपने नए ऑफलाइन स्टोर के साथ ब्रैंड एक्सपीरियंस और पोजिशन बढ़ाएगी। इन दोनों कंपनियों ने भारत के स्मार्टफोन एक्सपर्ट ग्रोथ को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है और 2023 की पहली तिमाही में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एक्सपोर्ट वैल्यू हासिल हुई।
ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट पर पड़ा है असर
Canalys की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में दिख रहा ट्रेंड भी चिंताजनक है। 2023 की पहली तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट हुई। बता दें कि यह लगातार तीसरी तिमाही है जिसमें मार्केट में गिरावट देखी गई है और इसकी वजह बढ़ते दाम, ज्यादा इन्वेन्टरी और सप्लाई चेन में आई बाधाएं हैं।
बता दें कि सैमसंग एकमात्र बड़ी कंपनी है जिसने पिछली तिमाही के बाद बढ़त हासिल की। और 22 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहला नंबर हासिल किया। 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ऐप्पल दूसरे नंबर पर रही। और इसके बाद शाओमी, ओप्पो और वीवो का नंबर है।