Happy Indian Army Day 2024 Wishes Quotes, Images, Status Video, Photos, Wallpaper Download: आज यानी 15 जनवरी 2024 हमारे देश के लिए एक बड़ा दिन है। आज का दिन हर साल देश में भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। देश की रक्षा में 24 घंटे जुटे जवानों और सैनिकों के मनोबल को आप भी शुभकामना संदेश, कोट्स भेजकर बढ़ा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं भारतीय सेना दिवस पर आप कैसे कोट्स, मैसेज और व्हाट्सऐप स्टेटस शेयर कर सकते हैं।

Happy Indian Army Day 2024 Wishes Quotes

  1. 1.हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
    दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए”
    “जय हिंद” #जयजवान
    वन्देमातरम

2. वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।
#सेनादिवस

3.सियाचिन की खून जमा देने वाली सर्दी हो या जैसलमेर की गर्मी
सरहद पर हर वक्त मुस्तैद रहते हैं वीर जवान
इनका शौर्य देख अचरज है पूरा जहान

4. ये देश है वीर जवानों का
ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का

देश के सभी जवानों को जय हिंद।

5. कदम-कदम बढ़ाए जा
खुशी के गीत गाए जा
ये जिंदगी है देश की
तू देश पर लुटाए जा
वीर तू आगे बढ़
मौत से कभी न डर
गिरा के दुश्मनों का सर
तू हर कदम बढ़ाए जा

Happy Indian Army Day 2024 WhatsApp Images

Indian Army Wishes quotes
Indian Army Day
Indian Army WhatsApp Images download

Happy Indian Army Day 2024 Status

1.सेना दिवस की हार्दिक बधाई
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं। सेना दिवस की हार्दिक बधाई।

2.वीर जवानों को सलाम
वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।

सेना दिवस के अवसर पर देश के वीर जवानों को सलाम!

3. वतन के वास्ते है जीना
वतन के वास्ते है जीना,
वतन के वास्ते है मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।

Indian Army Day 2024