New UPI Rule: अगर आप Paytm, GPay, PhonePe का इस्तेमाल करते है तो यहां खबर आपके लिए काम की है। बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई लेन-देन से जुड़े कुछ अहम बदलावों का ऐलान किया है। ये बदलाव कल यानी 15 सितंबर 2025, सोमवार से लागू हो जाएंगे। आइए जानते हैं कल से क्या होने जा रहे बदलाव…

इन लेन-देन की बढ़ी लिमिट

नए नियमों के तहत, इंश्योरेंस प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट ओर सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) जैसी कैटेगरीज में प्रति लेन-देन की लिमिट 5 लाख रुपये कर दी गई है। इनमें से कुछ कैटेगरीज में आप एक दिन में 10 लाख रुपये तक का लेन देन कर पाएंगे।

OpenAI क्या है? ChatGPT बनाने वाली कंपनी ने कैसे बदल डाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया

नई ट्रांजैक्शन लिमिट

कैटेगरीप्रति ट्रांजैक्शन लिमिटप्रतिदिन लिमिट
कैपिटल मार्केट5 लाख रुपये10 लाख रुपये
इंश्योरेंस प्रीमियम5 लाख रुपये10 लाख रुपये
सरकारी ई-मार्केट प्लेस5 लाख रुपये10 लाख रुपये
यात्रा5 लाख रुपये10 लाख रुपये
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान5 लाख रुपये6 लाख रुपये
ज्वेलरी5 लाख रुपये6 लाख रुपये
मर्चेंट पेमेंट5 लाख रुपये
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग5 लाख रुपये5 लाख रुपये

इन यूपीआई लेनदेन में नहीं हुआ कोई बदलाव

सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एनपीसीआई की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि यह बढ़ी हुई लिमिट केवल खास कैटेगरीज पर लागू होगी। एनपीसीआई के मुताबिक, पर्सन-टू-पर्सन लेन-देन की लिमिट पहले जैसी ही रहेगी। इसका मतलब यहां है कि आम यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर पाएंगे।

Flipkart BBD Sale: तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे iPhone 16 Pro मॉडल्स! 90000 रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे प्रो मैक्स

क्यों किया गया नियमों में बदलाव?

एनपीसीआई के मुताबिक, नए नियम का उद्देश्य बड़े लेनदेन में सुविधा देना है। अब आप सिर्फ छोटे लेनदेन ही नहीं, बल्कि ल ट्रैवल और बिजनेस पेमेंट्स भी काफी आसानी से यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।

देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है यूपीआई का इस्तेमाल

यूपीआई का इस्तेमाल शुरू में सिर्फ छोटे लेनदेन के लिए हो था। लेकिन आज यूपीआई देश का एक काफी बड़ा एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है।

आज देश में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग ट्रैवल से लेकर बिल का भुगतान तक करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे है। नई सीमा से यह और भी सुविधाजनक हो जाएगा।