आप अक्सर ही सुनते होंगे कि इनकॉग्निटो मोड में लॉगइन कर लो, हिस्ट्री नहीं सेव होगी। कई बार हम सर्च इंजन पर कोई टर्म सर्च करना चाहते हैं लेकिन अपनी कुकीज, हिस्ट्री, रिकॉर्ड नहीं छोड़ना चाहते तो Incognito Mode में जाते हैं। Incognito एक ऐसा वेब ब्राउजर होता है जो आपके द्वारा विजिट किए गए वेब पेज का रिकॉर्ड नहीं रखता। लेकिन ध्यान रहे कि यह भी 100 प्रतिशत प्राइवेट नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं इनकॉग्निटो मोड के बारे में सबकुछ…
What is incognito mode?
अधिकतर वेब ब्राउजर्स, जिनका इस्तेमाल आप इंटरनेट एक्सेस करने के लिए करते हैं वो आपके द्वारा विजिट की गई वेबसाइट और पेज का रिकॉर्ड बाय डिफॉल्ट सेव करते हैं। History को स्टोर करने से आप आसानी से बाद में कभी भी अपने कॉन्टेन्ट या पेज को रीविजिट कर सकते हैं।
अधिकतर ब्राउजर में एक ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप रिकॉर्ड स्टोर करने के ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। यानी आप जिन भी वेब पेज पर विजिट करेंगे वो प्राइवेट रहेंगे और उसी ब्राउजर को इस्तेमाल कर रहा कोई और यूजर उसे नहीं देख पाएगा।
इस प्राइवेट सेटिंग के लिए हर ब्राउजर ने अलग नाम रखा हुआ है। जैसे Chrome में Incognito Mode, Microsoft Edge में InPrivate Mode और Safari में Private Browsing और FireFox में Private Mode नाम हैं।
Incognito Mode का कैसे करें इस्तेमाल?(how to open incognito mode)
सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाएं और फिर कोई भी नया टैब ओपन करें। इसके बाद दांये कोने में सबसे ऊपर दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें और फिर New Incognito Window/Open New Private पर को सिलेक्ट करें। अब इस नई विंडो के टैब में आप जो कुछ भी सर्च या विजिट करेंगे, ब्राउजर उसे रिकॉर्ड नहीं करेगा।
आपको बता दें कि प्राइवेट ब्राउजिंग का मतलब है कि आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, Cache कुछ भी सेव नहीं होता है। यानी आपको कुछ भी डिलीट करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप प्राइवेट ब्राउजिंग मोड इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप हिस्ट्री, Cache, Cookies डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी डिवाइस अगर कोई और यूज करेगा तो वह आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री नहीं देख सकेगा।
Incognito Mode क्या वाकई सेफ है?
अगर कोई और आपकी डिवाइस को इस्तेमाल कर रहा है तो इनकॉग्निटो मोड सेफ है। ब्राउजर आपकी एक्टिविटी का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता है। लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट जैसे Jansatta के इनकॉग्निटो मोड में इस्तेमाल करते हैं तो Analytics में आपके द्वारा की गई ऑन-साइट एक्टिविटी ररिकॉर्ड होगी। लेकिन आपकी डिवाइस में कोई रिकॉर्ड नहीं होगा।
ध्यान रहे इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) जैसी वेबसाइट अगर आप Incognito Mode में लॉगइन करते हैं तो आपका रिकॉर्ड सेव होगा। आपने कहां और कब लॉगइन किया है, इसकी हिस्ट्री सेव होगी।