Emergency Alert System: देशभर में गुरुवार (20 जुलाई) को उस समय कई फोन यूजर्स के बीच उस समय घबराहट और परेशानी की स्थिति हो गई जब उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स (Department of Telecommunications) की तरफ से वायरलेस मैसेज के जरिए कई इमरजेंसी अलर्ट मिले। देश के कई शहरों जैसे पुणे, मुंबई आदि के लोगों को ये इमरजेंसी अलर्ट मिले जिसमें देशभर के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। इस अलर्ट मैसेज के मिलने का बाद लोग परेशान हो गए।

कई मोबाइल फोन पर भेजे गए इस अलर्ट मैसेज को क्या वाकई भारत सरकार की तरफ से भेजा गया है? यह मैसेज कई फोन यूजर्स के लिए चिंता का सबब बन गया। लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत सरकार की तरफ से इस मैसेज को नहीं भेजा गया है।

जियो ने बताई इमरजेंसी अलर्ट की सच्चाई

रिलायंस जियो का कहना है कि उन्होंने यह मैसेज के टेस्टिंग के तौर पर किया था। केंद्र सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स के इस इस अलर्ट मैसेज को किसी बड़ी इमरजेंसी स्थिति में देश के सभी नागरिकों के एक साथ जानकारी देने के इरादे से टेस्ट किया था।

अगर आपके मोबाइल पर भी इस तरह की चेतावनी का कोई मैसेज आया है तो टेंशन की कोई बात नहीं है। इस मैसेज से आपको या आपके फोन को किसी तरह का खतरा नहीं है। भारत सरकार के टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से इस मैसेज को रिलीज किया गया था और इसे केवल टेस्ट किया जा रहा था।

गौर करने वाली बात है कि दूरसंचार विभाग की तरफ से भेजा गया यह टेक्स्ट मैसेज मराठी भाषा में था। जबकि गुरुवार सुबह 10.20 बजे अंग्रेजी में भी एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज यूजर्स को मिला था। जबकि मराठी भाषा में अलर्ट मैसेज सबुह 10.31 बजे लोगों को रिसीव हुआ। जियो के बयान के मुताबिक, इस मैसेज को नजरअंदाज करें और किसी तरह की घबराहट की जरूत नहीं है।