मोबाइल नेटवर्क कंपनी पिछले कुछ दिन से लगातार नए नए प्लान्स लेकर आ रही हैं। पहले एयरटेल फिर बीएसएनल ने नए प्लान लॉन्च किए। अब आइडिया ने भी अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर को 164GB डेटा दिया जा रहा है। यह पैक कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर को एक शर्त के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की कीमत 499 रुपए है। इस प्लान की वैधता भी 82 दिन की है। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलेगा।

रोजाना कि लिमिट खत्म होने के बाद Idea 4 पैसे प्रति 10kb के हिसाब से चार्ज लेगी। ऑफर के मुताबिक, यूजर दिनभर में 250 मिनट व 7 दिन में 1,000 मिनट से ज्यादा कॉल का फायदा (मुफ्त में) नहीं उठा पाएंगे। सीमा के बाहर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज किए जाएंगे। प्लान के तहत हर हफ्ते आप 100 यूनीक नंबर को कॉल कर पाएंगे, इससे ज्यादा करते हैं तो इसे दायरे से बाहर माना जाएगा।

Idea के इस प्लान का दूसरा फायदा यह है कि प्लान मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ आया है। 100 SMS का लाभ भी यूजर को मिलेगा। सीमा समाप्त होने के बाद यूजर से 1 रुपये प्रति लोकल SMS व 1.5 रुपये प्रति नेशनल SMS की दर से चार्ज किए जाएंगे। एयरटेल के पोस्टपेड रीचार्ज की बात करें तो कंपनी 499 रुपये में 2GB डेटा रोजाना दे रही है, जिसकी वैधता 82 दिन की है। साथ में बंडल्ड लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त रोमिंग के साथ मिलती है। 100 SMS भी हर दिन मुफ्त में भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का 558 रुपये का पैक है, जिसमें 246GB डेटा यूजर को दिया जाता है। यानी, यूजर को 3GB डेटा हर दिन मिलता है। नया पैक असीमित वॉयस कॉल के साथ 100 SMS हर दिन देता है।

Idea के 499 रुपये वाला यह पैक जियो के 498 रुपये वाले रीचार्ज से सीधा मुकाबला करेगा, जिसमें यूज़र को 182 जीबी डेटा 91 दिन की वैधता के साथ दिया जाता है। बता दें कि एयरटेल के पास भी 499 रुपये वाला रीचार्ज प्लान है, जिसमें यूज़र को 164 जीबी डेटा, 82 दिनों तक दिया जाता है।