ICICI Bank यूजर्स बैंकिंग संबंधी करीब 250 सर्विस का फायदा सिर्फ एक मोबाइल ऐप पर उठा सकते हैं। यह ऐप वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे डाउनलोड और एक्टीवेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस।
ICICI बैंक यूजर्स को आईमोबाइल पे बाई आईसीआईसीआई बैंक एप फोन में इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपेन करें। इसके बाद लेट्स गेट्स स्टार्टेड पर क्लिक करें। भारतीय नागरिक इंडियन रेजिटेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करें, जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। अब लॉगइन सेट करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें, जिसमें 4 डिजिट पिन को चुन सकते हैं। अब डेबिट कार्ड के विकल्प को चुनें।
इसके बाद मोबाइल में डेबिट कार्ड की जानकारी को भरें। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग को भी लॉगइन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको लॉगइन आईडी और उसका पासवर्ड टाइप करना होगा।
How to Registered mobile number
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको करीबी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर जा सकते हैं और अपना कार्ड इंसर्ट करना होगा। उसके बाद सीक्रेट पिन एंटर करें। इसके बाद मोर ऑप्शन पर क्लिक करें। अब रजिस्टर्ड नंबर सिलेक्ट करें। इसके बाद मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद एक वर्किंग दिन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा। इसके अलावा आप करीबी ICICI बैंक के ब्रांच भी जा सकते हैं, जहां अपना नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
How can I generate my Icici net banking password
आईसीआईसीआई बैंक के नेटबैंकिंग को एक्टीवेट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। नेटबैंकिंग पासवर्ड जनरेट करने के लिए WWW.icicibank.com पर जाएं। इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।