iBall ने 4699 रुपए की कीमत में 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Andi 5L Rider स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह भारत के सभी रिलेट स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार फोन का सिस्टम 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, वहीं 21 भारतीय भाषाओं करो इसमें पढ़ा और लिखा जा सकता है। फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गाया है।

Xiaomi मनाएगी भारत में दो साल पूरे होने का जश्‍न, 1 रुपए में स्‍मार्टफोन और कई प्रोडक्‍ट्स, जानें अन्‍य ऑफर

फीचर्स-
iBall Andi 5L Rider एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉएड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले है, 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

लीक हुई Sony Xperia F8331 की तस्वीरें, देखिए दूसरे सोनी हैंडसेट से क्या है अलग

कनेक्टिवीटी की बात करें तो इसमें 3जी, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस सुविधा है। फोन की बैटरी 2300 एमएएच की है। यह फोन व्हाइट, ब्राउन और ब्लू कलर में उपलब्ध है।