Huawei Y9s Specifications, upcoming smartphones 2020 in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे के आगामी स्मार्टफोन हुवावे वाई9एस को Huawei इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो मिली है लेकिन फिलहाल Huawei Y9s Price in India और उपलब्धती के संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

हुवावे वाई9एस कंपनी की वाई9 सीरीज़ का ही हिस्सा है जिसे मार्च 2019 में उतारा गया था। आइए अब आपको हुवावे ब्रांड के इस लेटेस्ट और आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं। Huawei Y9s केवल हुवावे इंडिया की वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर भी लिस्ट किया जा चुका है।

याद करा दें कि हुवावे वाई9एस को सबसे पहले पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था। फोन के दो कलर वेरिएंट ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक की ही जानकारी मिली थी लेकिन अब लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का एक नया कलर वेरिएंट भी है, फैंटम पर्पल।

Huawei Y9s Features

कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, हुवावे वाई9एस स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित EMUI 9.1 पर चलता है। इस लेटेस्ट फोन में 6.59 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) अल्ट्रा व्यू डिस्प्ले है।

टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में हुवावे किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Huawei Y9s Specifications
Huawei Y9s Specifications: हुवावे वाई9एस फीचर्स जानें (फोटो- हुवावे डॉट कॉम)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हुवावे किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, ग्लोनॉस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 शामिल है।

Huawei Y9s Camera

कैमरा सेटअप की बात करें फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।

Huawei Y9s Specifications
Huawei Y9s Specifications: हुवावे वाई9एस फीचर्स जानें (फोटो- हुवावे डॉट कॉम)

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन में 16MP का मोटोराइज्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। हुवावे वाई9एस की लंबाई-चौड़ाई 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise: कोरोना काल में कैसा है आपके शहर का हाल, ऐसे मिलेगी संक्रमित मरीज की जानकारी