Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 Launched: चीनी टेक कंपनी ने सोमवार (24 नवंबर 2025) को GT-series के लेटेस्ट स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दीं। इन दोनों वियरेबल डिवाइस को देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। Watch GT 6 Pro में सिंगल 46mm डायल वेरियंट है जबकि स्टैंडर्ड Watch GT 6 को दो साइज़ ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं हुवावे वॉच जीटी 6 प्रो और वॉच जीटी 6 स्पोर्ट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 Price in India

हुवावे जीटी 6 प्रो के 46mm ब्लैक और ब्राउन कलर की कीमत भारत में 28,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 46mm Titanium ऑप्शन की कीमत 39,999 रुपये है।

Flipkart Black Friday Sale का आगाज, गीजर-हीटर खरीदने का सुनहरा मौका, iPhone 16 पर भी धमाकेदार ऑफर

Huawei Watch GT 6 के 41mm ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ब्राउन कलर वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है। जबकि गोल्ड कलर ऑप्शन का दाम 24,999 रुपये है। वहीं 46mm मॉडलल के ग्रीन, ग्रे और ब्लैक वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है।

Huawei Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro को फ्लिपकार्ट और RTC इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

Huawei Watch GT 6 Pro, Watch GT 6 Features

Huawei Watch GT 6 Pro और Watch GT 6 स्मार्टवॉच ऐंड्रॉयड 9 और इससे ऊपर व iOS 13 या नए वर्जन के फोन्स सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टवॉच में 1.47 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 317ppi पिक्सल डेनसिटी और 466×466 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट मिलता है। 41mm स्टैंडर्ड मॉडल में 1.32 इंच (466×466 पिक्सल) AMOELD डिस्प्ले है जो 352ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Huawei Watch GT 6 Pro में टाइटेनियम अलॉय बॉडी दी गई है जबकि Watch GT 6 स्टेनलेस-स्टील केस के साथ आती है। सेंसर सेटअप की बात करें तो GT 6 Pro में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर, तापमान सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ECG सेंसर और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं स्टैंडर्ड Watch GT 6 में ECG और डेप्थ सेंसर उपलब्ध नहीं हैं। दोनों ही वियरेबल्स 5ATM + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जो उन्हें धूल और पानी से सिक्यॉरिटी ऑफर करती है।

कनेक्टिविटी के लिए Watch GT 6 Pro और Watch GT 6 में Huawei का Sunflower GPS, NFC, Bluetooth 6, Wi-Fi, GLONASS, BeiDou, Galileo, OZSS और NavIC सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच अधिकतम 21 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती हैं। सामान्य इस्तेमाल में यह करीब 12 दिन तक चल सकती हैं, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ऑन होने पर लगभग सात दिन और आउटडोर स्पोर्ट मोड में करीब 40 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि, 41mm Watch GT 6 मॉडल की अधिकतम बैटरी लाइफ 14 दिन तक बताई गई है।