Huawei ने अपनी Watch GT 3 Series में नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। नई Huawei Watch GT 3 SE को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है। हुवावे वॉच जीटी 3 एसई को वियतनाम और पोलैंड में रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हुवावे की इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ऑफर किए जाते हैं।
Huawei Watch GT 3 SE specifications
आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, वॉच जीटी 3 एसई में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है पॉलिमर वॉच स्ट्रैप के अटैच ना होने पर वॉच का वज़न 35.6 मिलीमीटर होता है।
स्ट्रैप ग्रेफाइट ब्लैक और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर में आता है। वॉच जीटी 3 एसई और वॉच जीटी 3 में एक जैसा बटन प्लेसमेंट दिया गया है। वॉच जीटी 3 एसई में फिजिकल और दांयी तरफ डिजिटल क्राउन बटन दिए गए हैं।
हुवावे की दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही वॉच जीटी 3 एसई भी Huawei TruSport के साथ आती है। इसके जरिए यूजर्स को अपनी वर्कआउट और स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए पर्सनलाइज्ड सुझाव मिलते हैं। स्पोर्ट्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉच हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आती है। Huawei TruSleep 3.0 वॉच में इनबिल्ट है, जिससे यूजर्स अपने स्लीप पैटर्न को ठीक तरह से ट्रैक कर सकते हैं।
हुवावे वॉच जीटी 3 एसई में यूजर्स वॉक, पानी पीने के लिए, स्लीपिंग, मेडिकेशन, ब्लड प्रेशर मापने के लिए अलग-अलग रिमाइंडर लगा सकते हैं। हुवावे का कहना है कि वॉच जीटी 3 एसई की बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ दो हफ्ते तक जबकि ज्यादा इस्तेमाल के साथ एक हफ्ते तक चलेगी। स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस है।
Huawei Watch GT 3 SE Price
हुवावे वॉच जीटी 3 एसई को वियतनाम में 4,490,000 VND (करीब 14,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी तक हुवावे ने दूसरे बाजारों के लिए कीमत का ऐलान नहीं किया गा है। पोलैंड में स्मार्टवॉच की बिक्री 170 यूरो (करीब 14,000 रुपये) में शुरू होगी।