Huawei Nova Y71 Launched: हुवावे ने ग्लोबल मार्केट में Y Series स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। हुवावे नोवा वाई71 एक मिड-रेंज फोन है और इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। Huawei Nova Y71 हैंडसेट में 6.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, 128 जीबी स्टोरेज और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नोवा वाई71 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Huawei Nova Y71 कीमत

हुवावे नोवा वाई71 को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 4,999 ZAR (करीब 21,900 रुपये) है। हैंडसेट को गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यह फोन फिलहाल साउथ अफ्रीका में खरीदने के लिए उपलब्ध है। और जल्द ही दूसरे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Huawei Nova Y71 स्पेसिफिकेशन्स

हुवावे नोवा वाई71 को कंपनी ने हुवावे की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। नए Nova Y71 में 6.75 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट EMUI 12 स्किन के साथ आता है। फोन के प्रोसेसर का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कैमरे की बात करें तो Huawei Nova Y71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए Huawei Nova Y71 में ड्यूल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ग्रेविटी सेंसर और कंपास भी मिलते हैं। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है और यह 22.5W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।