Huawei Mate 60 Pro Launched: Huawei ने Mate Series में प्रीमियम स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Huawei Mate 60 Pro में हाई-ऐंड फीचर्स दिए गए हैं और फिलहाल इसे घरेलू मार्केट (चीन) में उपलब्ध कराया गया है। नए हुवावे मेट 60 प्रो में 12 जीबी रैम व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए हुवावे स्मार्टफोन (Huawei Smartphone) में क्या-कुछ है खास?
HUAWEI Mate 60 Pro स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे मेट 60 प्रो में 6.82 इंच (2720 × 1260 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है और LTPO (1-120 हर्ट्ज़) टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है।
HUAWEI Mate 60 Pro में ऑक्टा-कोर Hisilicon Kirin 9000S प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए Maleoon 910 GPU उपलब्ध है। हुवावे के इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256GB/512GB/1TB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन Harmony OS 4.0 के साथ आता है। हुवावे के इस हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए मेट 60 प्रो में अपर्चर एफ/1.4 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS और अपर्चर एफ/3.0 के साथ 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हुवावे का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
Mate 60 Pro में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 88W Huawei SuperCharge, 50W वायरलेस चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 163.65 ×79 ×8.1mm और वज़न 225 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 LE, GPS, NFC, यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Huawei Mate 60 Pro कीमत व उपलब्धता
हुवावे के इस फोन को ग्रीन, सिल्वर, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,599 युआन (करीब 75,800 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6999 युआन (करीब 79,400 रुपये) और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 7,599 युआन (करीब 87,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह फोन चीन में हुवावे के Vmall ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।