Huawei ने चीन में अपनी नई Mate 50 Series में एक और अफॉर्डेबल मॉडल लॉन्च कर दिया। नए Huawei Mate 50E में 6.7 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हुवावे के इस नए 4G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि Huawei Mate 50, Huawei Mate 50 Pro, and Huawei Mate 50 RS Porsche Design स्मार्टफोन्स Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आते हैं। जानें नए हुवावे मेट 50E में क्या-कुछ खास है।

Huawei Mate 50E price

हुवावे मेट 50ई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 46,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,499 चीनी युआन (करीब 52,000 रुपये) है। हुवावे का यह स्मार्टफोन फ्रॉस्ट सिल्वर, ऑब्सिडियन ब्लैक व स्ट्रीमर पर्पल कलर में आता है। इसकी बिक्री अक्टूबर से चीन में शुरू होगी।

Huawei Mate 50E specifications

हुवावे मेट 50E में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1,224×2,700 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है। हुवावे मेट 50ई स्मार्टफोन हार्मनीओएस 3.0 के साथ आता है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

हुवावे मेट 50E में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा रियर पर 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हुवावे के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4460mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5GHz ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।