स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवाई ने भारत में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 8 लॉन्च किया है। ऑनर 8 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेगा। फोन की सबसे खास बात इसका ड्यूल कैमरा सेटअप है, जो इससे पहले हुवाई P9 में भी दिया गया था। यह फोन कंपनी का पिछले साल अक्टूबर में आए ऑनर 7 का लेटेस्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके साथ दो और फोन ऑनर 8 स्मार्ट और हॉली 3 भी लॉन्च किए है।
ऑनर 8 के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले 1.8 GHz का ऑक्टा-कोर कीरीन 950 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं। इनमें लेजर ऑटोफोकस है और ड्यूल LED फ्लैश भी लगी है। दो कैमरे को लेकर कंपनी का कहना है कि एक सेंसर कलर इन्फर्मेशन लेता है और दूसरा अच्छे कॉन्ट्रास्ट के साथ मोनोक्रोम इमेज लेता है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है, जिसे 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 mAh है। कंपनी का दावा है कि इसमें 9 घंटों तक विडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है और 24 घंटों तक म्यूजिक सुना जा सकता है। बैटरी में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है और दावा है कि 100 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा 30 मिनट में 47 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा।
वीडियो में देखिए, Huawei के Honor 8 स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक
Read Also: Paytm और Snapdeal ने शुरू की सेल, स्मार्टफोन अन्य प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक
वहीं बात करें ऑनर 8 स्मार्ट की तो इसमें भी 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, लेकिन इसकी रैम कम है। ऑनर 8 स्मार्ट में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं ऑनर एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले Holly 3 में 3100एमएएच की बैटरी दी है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल दी गई है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
कीमत: कंपनी ने Honor 8 स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपए और Honor 8 Smart की कीमत 19,999 रुपए रखी है। वहीं Holly 3 के लिए ग्राहकों को मात्र 9,999 रुपए खर्च करने होंगे।