Huawei Band 6 भारत में लॉन्च हो गया है और यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देगा। ऐसे में इसे एक महीने में सिर्फ दो बार ही चार्ज करना पड़ेगा। इस बैंड में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। अगर यूजर्स 12 से 14 जुलाई के बीच में इसको खरीदते हैं तो 1999 रुपये का मिनी स्पीकर्स मुफ्त मिल सकता है।

यह स्मार्ट बैंड 4 कलर ऑप्शन में आती है, जो Amber Sunrise, Graphite Black, Forest Green, और Sakura Pink हैं। साथ ही इसके की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें हार्ट रेड मॉनिटर, SP02 सेंसर, 96 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। इसमें वुमेन हेल्थ ट्रेकिंग का फीचर भी है। इस बैंड का मुकाबला मी बैंड 5 से होगा।

Huawei Band 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Huawei Band 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 64 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो फीचर्स के साथ आता है। यह बैंड पुराने वर्जन की तुलना में बड़ा है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 42 प्रतिशत है।

कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देगी। हालांकि हेवी यूज पर 10 दिन का बैटरी बैकअप देगी। जबकि पांच मिनट के चार्ज में यह 1-2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। कंपनी ने इसमें TruRelax stress मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

इसमें 96 वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और ट्रेडमिल का फीचर है। हुवावे की यह बैंड 5ATM रेटिंग के साथ आती है, जो इसे वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है। यह 50 मीटर गहरे साफ पानी में जा सकती है। इसमें नेविगेशन के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं।