HTC Wildfire E Star launched: एचटीसी ने अपनी Wildfire Series का नया स्मार्टफोन अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire E Star में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एचटीसी के इस फोन में पतले बेज़ल्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जानें नए एचटीसी वाइल्डफायर ई स्टार की कीमत व फीचर्स के बारे में…
HTC Wildfire E Star स्पेसिफिकेशन्स
एचटीसी वाइल्डफायर ई स्टार में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में Unisoc SC9832E चिपसेट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए एचटीसी के इस फोन में फेस अनलॉक फीचर मिलता है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Wildfire E Star में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 Go Edition के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
वाइल्डफायर ई स्टार में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए HTC Wildfire E Star में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.8 x 76.5 x 9.2mm और 200 ग्राम है।
HTC Wildfire E Star कीमत और उपलब्धता
एचटीसी वाइल्डफायर ई स्टार को अफ्रीका में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
