HP भारत में लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च करने की योजना बना रहा है। नई रेंज के तहत 25,000 रुपये में क्रोमबुक को लॉन्च किया जाएगा। बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद से ही भारत में सस्ते लैपटॉप की मांग बढ़ी है। इसी मांग के मद्देनजर रिलायंस भी अपना सस्ता लैपटॉप तैयार कर रहा है, जिसका नाम रिलायंस जियो बुक होगा।
HP के लेटेस्ट और किफायती लैपटॉप की लॉन्चिंग की जानकारी इंडिया टुडे टेक ने दी है। नए लैपटॉप की कीमत 25-30 हजार रुपये के बीच होगी। हालांकि अभी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इन्हें अप्रैल के शुरुआती दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके कुछ सप्ताह के बाद इसकी सेल शुरू की जाएगी। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आ रहे हैं 6 फीचर्स
HP के लैपटॉप में छोटा होगा डिस्प्ले
अपकमिंग HP Chromebook में 14 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366 x 768 होगा। इसमें 12 इंच का वेरियंट भी दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसमें 2-cell 45Wh बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देता है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है। टाइप ए यूएसबी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दखने को मिलेगा। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी 10,000 रुपये से कम में दे रहा है ये 4 फोन
Intel का प्रोसेसर होगा इस्तेमाल
एचपी के नए किफायती लैपटॉप के बारे में पहले भी कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। लेकिन 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर का अपग्रेड वर्जन होगा। इसमें Celeron N5100 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस प्रोसेसर के साथ और भी लैपटॉप दस्तक दे चुके हैं। इस प्रोसेसर में चार कोर, चार सीपीयू और बेस क्लॉक स्पीड 1.8गीगाहर्ट्ज है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो 7 रुपये में दे रहा है डेली 2जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉल
सस्ते वेरियंट में मिलेगी 4जीबी रैम
इस लैपटॉप में Intel UHD iGPU इंटिग्रेटेड होगा, जो एक अच्छा एक्सपीरियंस दे सकता है। साथ ही इसमें 12जीबी तक of LPDDR4x 2,933MHz रैम दी जा सकती है। लेकिन सस्ते वेरियंट में 4जीबी रैम और 64/128GB स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।