HP DragonFly G4 laptop Launched: एचपी ने भारत में अपना ना अल्ट्रा-थिन HP DragonFly G4 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। एचपी का यह लैपटॉप लाइटवेट है और इसका वजन सिर्फ 1 किलोग्राम है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 उन लोगों के लिए आइडियल चॉइस है जो एक हाइब्रिड वर्किंग इन्वायरनमेंट के लिए एक बढ़िया डिवाइस चाहते हैं। एचपी के इस सिस्टम में 13 Gen इंटेल प्रोसेसर के साथ आता है। जानें एचपी के इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
HP DragonFly G4 laptop फीचर्स
एचपी ड्रैगनफ्लाई G4 में 13.5 इंच OLED पैनल दिया गया है जो WUXGA+ स्क्रीन रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। लैपटॉप का डाइमेंशन 297.4 x 220.4 x 16.4mm है। 1 किलोग्राम वजन वाले इस पोर्टेबल लैपटॉप को कैरी करना काफी आसान है।
एचपी के ये लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 प्रो पर चलते हैं। और क्विक बैटरी चार्जिंग के लिए एचपी फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। एचपी ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप में मल्टी-कैमरा टेक, ऑटो कैमरा सिलेक्ट, एचपी कीस्टोन करेक्शन, एचपी प्रेजेंस, एचपी नैचुरल टोन और HP Wold Security Suite के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, ऑप्शनल 4G या 5G सेल्युलर कनेक्टविटी मिलती है। इन लैपटॉप में दो Thunderbolt USB4 Type-C पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, HDMI 2.1 और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
HP DragonFly G4 के बैक पैनल को 90 प्रतिशत रीसाइकल्ड मैग्नीशियम, 50 प्रतिशत रीसाइकल्ड DVD प्लास्टिक कीकैप्स और 5 प्रतिशत ओशन-बाउंड प्लास्टिक स्पीकर्स से बनाया गया है और यह ईको-फ्रेंडली है। इस डिवाइस को कंपनी ने 13th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और इंटेल-इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस में 32 जीबी तक रैम और 2 टीबी तक SSD स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।
HP DragonFly G4 laptop कीमत
भारत में एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 सीरीज के बेस नॉन-टचस्क्रीन वेरियंट की शुरुआती कीमत 2,20,000 रुपये रखी गई है। जबकि टच स्क्रीन वेरियंट का दाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। इच्छुक ग्राहक देशभर में एचपी ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा HP World स्टोर पर जाकर लैपटॉप खरीद सकते हैं।