Watch Free Netflix Movies, TV, Web Series: नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस है। Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और JioCinema जैसे दूसरे स्ट्रीमिंग ऐप्स से तुलना करें तो नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन फीस काफी ज्यादा है। नेटफ्लिक्स की लाइब्रेरी में अलग-अलग भाषाओं में ढेरों मूवीज, टीवी शोज, डॉक्युमेंट्री उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी सर्विस भी है जिस पर कई पॉप्युलर मूवी, टीवी शो और सीरीज के पहले एपिसोड मुफ्त देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर फ्री ऑफर किए जाने वाले कॉन्टेन्ट को देखने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में https://www.netflix.com/in/watch-free यूआरएल टाइप करना होगा।

अनिल अंबानी को बड़ा झटका! इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट पर

सपोर्टेड डिवाइसेज

बता दें कि नेटफ्लिक्स की फ्री कॉन्टेन्ट सर्विस ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है। इस सर्विस को स्मार्ट टीवी यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसमें एक कैच है और वो ये है कि फ्री नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट (Free Netflix Content) देखने के लिए ब्राउजर में वेबसाइट लिंक एंटर करना होगा।

बता दें कि नेटफ्लिक्स के फ्री टीवी शोज की लिस्ट में सबसे पॉप्युलर शो है- Stranger Things

Gold Rate Today: सोना-चांदी लगातार हो रहा महंगा, 10 दिन में कितने बढ़े दाम, चेक करें 22 कैरेट, 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट

इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स की फ्री सर्विस में कई दूसरे शोज, मूवी उपलब्ध हैं। इनमें Grace and Frankie, Murder Mystery, Love is Blind, The Two Popes, Bird Box, When they see ss, The Boss Baby Back in Business, Our Planet आदि शामिल हैं।

फिलहाल, भारत में नेटफ्लिक्स के चार सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैं। 149 रुपये वाले Mobile प्लान की कीमत 149 रुपये है। और इसमें यूजर्स मोबाइल फोन व टैबलेट में 480पिक्सल रेजॉलूशन क्वॉलिटी में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। वहीं 199 रुपये वाले नेटफ्लिक्स रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है। इस प्लान में 720 पिक्सल रेजॉलूशन क्वॉलिटी पर टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है।

इसके अलावा 499 रुपये वाला स्टैंडर्ड मंथली प्लान भी है जिसमें 1080 पिक्सल (फुलएचडी) रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। इस प्लान में एक साथ 2 स्क्रीन पर टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन या टैबलेट में कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है।

649 रुपये वाला प्रीमियम 4K+HDR नेटफ्लिक्स प्लान भी है जिसमें 4k (Ultra HD) + HDR में एक साथ 4 स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।