अगर हमारे पास पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप होगा, हम अपने पासवर्ड उसके ब्राउजर में सेव कर लेते हैं। इसके बाद जब भी लॉगिन करना होता है तो बस ब्राउजर खोलते हैं और वेबसाइट का नाम डालते हैं। साइट खुलते ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड अपने आप पड़ जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर हमारे गूगल क्रोम या मोजिल्ला ब्राउजर में हमारे फेसबुक के लॉगिन आईडी और पासवर्ड सेव हैं, तो हम सिर्फ फेसबुक खोलते हैं और फेसबुक खोलते ही लॉगिन आईडी पासवर्ड अपने आप पड़ जाते हैं।
हमको सिर्फ लॉगिन पर क्लिक करना होता है। क्लिक करते ही फेसबुक खुल जाता है, लेकिन कई बार क्या होता है कि, हम काफी दिन तक अपने सिस्टम में ऐसे ही लॉगिन करते रहते हैं, और फिर पासवर्ड भूल जाते है। यह बहुत असमंजस की स्थिति हो जाती है, कि आपके पास पासवर्ड तो है लेकिन उसे देख नहीं सकते। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने कंप्यूटर और लेपटॉप के ब्राउजर में सेव हुए आईडी पासवर्ड को देख सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कैसे गूगल क्रोम में आप पासवर्ड देख सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलना है। यहां सबसे ऊपर राइट साइड में बने 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- उसके बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा, इस मेन्यू में आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको पेज स्क्रोल करके नीचे जाना होगा। जब नीचे जाएंगे तो सबसे नीचे आ रहे Advanced पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही नीचे की तरफ और ऑप्शन आ जाएंगे।
स्टेप 4- अब फिर आपको पेज को स्क्रोल करके नीचे जाना होगा। अब नीचे जाएंगे तो मैनेज पासवर्ड (Manage Passwords) दिखाई देगा। अब इसपर क्लिक करना है |
स्टेप 5- इसपर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां वेबसाइट, यूजरनेम और पासवर्ड तीनों दिखाई देने लगेंगे, लेकिन पासवर्ड की जगह अभी भी बिंदी दिखाई देंगी। अब पासवर्ड देखने के लिए इनके सामने आ रहे आंख के निशान पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।
यदि आंख का निशान न दिखाई दे तब- अगर आंख का निशान नहीं दिखाई दे रहा है तो सामने आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। इनपर क्लिक करते ही डिटेल्स का ऑप्शन आएगा। डिटेल्स पर क्लिक करते ही पॉपअप विंडो खुल जाएगी। इसमें यूजरनेम और पासवर्ड और वेबसाइट आएंगे। यहां पासवर्ड के सामने आ रहे आंख के निशान पर क्लिक करके पासवर्ड देख सकते हैं।
