How to use WhatsApp QR Code Feature: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप के साथ हम कभी भी और कहीं भी अपने दोस्तों और परिवार से कनेक्ट हो सकते हैं। नाम और नंबर को मैनुअली सेव करने के अलावा, Meta के मालिकाना हक वाले इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स QR Code के जरिए भी अपनी डिटेल शेयर कर सकते हैं और दूसरे लोगों का कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं।
बता दें कि इन डिटेल्स को सिर्फ ऐप के मोबाइल वर्जन से ही शेयर किया जा सकता है। फिलहाल यह फंक्शन लिंक्ड डिवाइसेज पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मैनुअली लोगों को एड करने से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जानें WhatsApp QR Code फंक्शन के जरिए आप किस तरह अपनी डिटेल शेयर कर सकते हैं।
QR Code के जरिए व्हाट्सऐप पर दूसरे यूजर्स के साथ अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल कैसे करें शेयर…
– अपना WhatsApp QR Code खोजने और शेयर करने के लिए, सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करें और फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें
– अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर Settings पर टैप करें। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
– अब आपकी प्रोपाइल पिक्चर के दांयी तरफ दिख रहे QR Code आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप My Code सेक्शन में अपना QR Code देख सकेंगे।
– व्हाट्सऐप यूजर्स जेनरेट हुए इस QR Code को अपने कैमरे से स्कैन कर सकते हैं या फिर आप चाहतें तो Share बटन का इस्तेमाल करके आसानी से दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
नोट: आपका QR code प्राइवेट होता है लेकिन अगर किसी के पास आपका कोड है तो वह स्कैन करके आपको मैसेज भी भेज सकता है। अगर आप इसे रीसेट करना चाहते हैं तो QR Code स्क्रीन पर दिख रहे तीन डॉट मेन्यू पर प्रेस करें और ‘Reset QR code’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
QR Code का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप पर कॉन्टैक्ट एड करने का तरीका…
क्यूआर कोड के जरिए किसी यूजर को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड करने का तरीका बिल्कुल अपनी डिटेल शेयर करने की तरह है।
– किसी यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप लॉन्च करें। इसके बाद सबसे ऊपर दिख रहे तीन-डॉट मेन्यू में दिख रहे Settings ऑप्शन में जाएंअब QR Code आइकन पर टैप करें। यह आइकन आपको डिस्प्ले पिक्चर के पास दिखेगा और फिर Scan Code सेक्शन में जाएं।
– अगर आपका व्हाट्सऐप कैमरा इनेबल नहीं है तो जरूरी परमिशन ग्रांट करें। इसके बाद आप QR Code स्कैन करके ही दूसरे लोगों को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड कर पाएंगे।
– अगर आपने किसी यूजर की डिटेल QR Code के तौर पर सेव की है तो सबसे नीचे बांयी तरफ दिख रहे गैलरी जैसे आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप अपनी डिवाइस की इमेज से कोड को मैनुअली स्कैन कर पाएंगे।