Holi viral Instagram reels and Youtube shorts videos: इंस्टाग्राम रील्स फिलहाल सोशल मीडिया पर ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट का सबसे बड़ी जरिया बन चुकी हैं। Instagram Reels के जरिए क्रिएटर्स और ब्रैंड्स दोनों ही शॉर्ट और इंगेजिंग वीडियो बनाकर ट्रैफिक के साथ दर्शकों का ध्यान भी खींच रहे हैं। हालांकि, Reels को नियमित तौर पर बनाने में काफी वक्त लग सकता है और इसके लिए क्रिएटिविटी, वीडियो एडिटिंग स्किल व कंसिस्टेंसी की जरूरत होती है। लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के साथ यह काम काफी आसान हो गया है। जी हां, कई सारे ऐसे इनोवेटिव AI टूल हैं जिनके जरिए आप Instagram Reels और YouTube Shorts जैसे वीडियो आसानी से और तेजी से प्रोड्यूस कर सकते हैं। अगर आप होली के मौके पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के लिए AI टूल की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद करेंगे…

आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही AI टूल्स के बारे में जिनके जरिए आप Instagram पर रील्स और यूट्यूब पर शॉर्ट्स क्रिएट कर सकते हैं।

Jio Pupular Plans: जियो के सबसे पॉप्युलर प्लान कौन से हैं? हर दिन मिल रहा 2.5GB डेटा, 1 साल तक वैलिडिटी, JioTV फ्री

Instagram Reels, YouTube Shorts के लिए AI Tools

होली पर वायरल होने वाली इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आप कई AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

invideo AI
इनवीडियो भारत में वीडियो क्रिएट करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस प्लेटफॉर्म पर रील्स और शॉर्ट्स क्रिएट करना बेहद आसान है। आपको सिर्फ एक टॉपिक सोचने की जरूरत है और यह आपकी स्क्रिप्ट, सीन, वॉइसओवर, सबटाइटल सबकुछ ऑटोमैटिकली क्रिएट कर देगा। इस टूल के साथ आप मिनटों में प्रोफेशनल AI Reels जेनरेट कर सकते हैं।

Airtel-SpaceX की बड़ी पार्टनरशिप, एलन मस्क के Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस अब भारत में होगी उपलब्ध

CANVA AI
पॉप्युलर ऑनलाइन फोटो एडिटर Canva के AI Video Generator ऑप्शन के साथ एक क्लिक में वीडियो प्रोड्यूस की जा सकती है। यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट पॉम्प्ट देना होगा और इसके बाद AI इस टेक्स्ट के हिसाब से वीडियो तैयार कर देगा। अपने आइडिया और शब्दों को वीडियो में बदलने के लिए text-to-video AI generator काफी काम का है।

Adobe AI
दिग्गज टेक कंपनी Adobe का एआई टूल भी काफी बेहतरीन है। इस टूल की मदद से आप किसी टेक्स्ट या तस्वीर को AI Video जेनरेटर की मदद से वीडियो में कनवर्ट कर सकते हैं। आपको सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट या इमेज को आइडिया के हिसाब से एंटर करना होगा और इसके बाद AI की मदद से शानदार वीडियो क्लिप तैयार हो जाएगी।

Instagram Reels के लिए AI के इस्तेमाल के फायदे

समय की बचत: AI की मदद से वीडियो बनाने से आप एडिटिंग, म्यूजिक सिलेक्शन और कॉन्टेन्ट ऑप्टिमाइजेशन जैसे कामों में काफी समय बचा सकते हैं।

नियमित वीडियो प्रोडक्शन: ऑटोमेशन से यह सुनिश्चित होता है कि आप बिना किसी परेशानी के लगातार हाई-क्वॉलिटी वाले कॉन्टेन्ट का प्रोडक्शन कर सकते हैं।

वर्कफ्लो में सुधर: आप एक साथ कई एआई टूल्स का इस्तेमाल करके भी आसानी से इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं, एडिट करने के साथ ही ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।