Use your smartphone like a TV remote : हममें से अधिकतर लोगों के साथ कई बार ऐसा होता है कि हम अपने टीवी का रिमोट गुम कर देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता रहता है और आप चाहते हैं इस परेशानी से छुटकारा मिले तो हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। क्या आपको पता है कि आप अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) को अपने स्मार्टफोन (Smartphone) से भी कंट्रोल कर सकते हैं। अपने फोन की स्क्रीन पर कुछ टैप के साथ ही आपको अपने टीवी का कंट्रोल मिल जाएगा और फिर आपको बार-बार रिमोट ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जानें आप किस तरह अपने iPhone या ऐंड्रॉयड डिवाइस पर Google TV ऐप को सेटअप कर सकते हैं। इस ऐप के साथ आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को फोन से ही चला पाएंगे।

  1. अपने फोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करन के लिए सबसे पहले Google Play Store या Apple App स्टोर में जाएं और फिर Google TV ऐप डाउनलोड करें।
  1. ध्यान रहे कि जिस टीवी को आप कनेक्ट करना चाहते हैं वह टर्न ऑन हो। इसके अलावा टीवी और फोन एक वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हों या फिर ब्लूटूथ टर्न ऑन हो।
  2. अह, आपको अपने Google TV ऐप को अपने टीवी से कनेक्ट करना होगा। ऐसा करने के लिए स्क्रीन पर दांयीं तरफ नीचे दिख रहे ‘Connect TV’ बटन पर प्रेस करें।
  3. इसके बाद अपने टीवी को सिलेक्ट करें और टीवी स्क्रीन पर दिख रहे कोड को एंटर करें। अब प्रोसेसर पूरा करने के लिए ‘Pair’ बटन पर क्लिक करें।
  4. ‘Connect TV’ अब ‘TV Remote’ बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करने से टीवी रिमोट की तरह दिखने वाली एक नई स्क्रीन आपके सामने खुल जाएगी।

बस हो गया, अब आप आसानी से अपने फोन से ही टीवी के वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा Google Assistant को एक्टिव भी कर सकते हैं। Home पर जा सकते हैं और चाहें तो चैनल बदल सकते हैं। पेयर किए गए टीवी को Google Home ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।