फेसबुक और ट्विटर यूज दुनियाभर में युवाओं के साथ बजुर्ग, सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन करते हैं। जिसमें से बहुत से लोग इन दोनों ही सोशल साइट्स का यूज मनोरंज के लिए करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक और ट्विटर का यूज केवल जानकारी बढ़ाने के लिए करते हैं। ऐसे ही लोगों को इन साइट्स पर शेयर किए गए वीडियो काफी परेशान करते हैं। क्योंकि ये वीडियो ऑटोप्ले की वजह से स्क्रॉल करने पर खुद ब खुद प्ले हो जाते हैं।
इससे न केवल यूजर्स का समय खराब होता है बल्कि मोबाइल का डेटा भी यूज होता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इससे बचने के लिए ऑटोप्ले के फीचर को बंद किया जा सकता है। इसके बाद आप फेसबुक और ट्विटर को आराम से स्क्रॉल कर सकते हैं।
फेसबुक पर कैसे बंद करें ऑटोप्ले फीचर – फेसबुक पर वीडियो ऑटोप्ले बंद करने के कई ऑप्शन मौजूद है। जिसमें सबसे आसान तरीका यहां बताने जा रहे हैं। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ओपन करना होगा। इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ बने हैमगर्ग आइकन पर क्लिक करें। यहां सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग को सिलेक्ट करके स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Preferences सेक्शन में जाकर Media पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। ऑटो प्ले सेक्शन में आपको तीन ऑप्शन ऑन मोबाइल डेटा एंड वाईफाई, ऑन वाई-फाई ओनली, और नेवर ऑटो प्ले मिलेगा। जिसमें आपको नेवर ऑटो प्ले ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा और अपने आप प्ले होने वाले वीडियो बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पोस्ट पर नहीं चाहते कोई कमेंट, बस करना होगा ये आसान काम, जानिए स्टेप्स
ट्विटर पर ऑटोप्ले फीचर कैसे करें बंद – ट्विटर पर फेसबुक के मुकाबले बहुत कम वीडियो शेयर किए जाते हैं। फिर भी आप ट्विटर पर ऑटो प्ले वीडियो बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में ट्विटर ओपन करना होगा। इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Accessibility, display and languages में से Data Usage में जाएं। यहां आपको ऑटोप्ले सेटिंग मिलेगी जिसे ऑफ करके आप ट्विटर पर ऑटोप्ले वीडियो को बंद कर सकते हैं।