अगर आप व्हाट्सऐप का खूब इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, आपके फोन की गैलरी यह कितनी जल्दी भर सकता है। ग्रुप चैट्स में रैंडम मीम्स से लेकर ऐसे वीडियो, व्हाट्सऐप की सारी मीडिया फाइल्स बिना किसी चेतावनी के आपके कैमरा रोल में आ जाता है। इससे आपकी गैलरी काफी जल्दी भर सकती है और स्टोरेज स्पेस भी खत्म हो सकता है।
कुछ समय पहले जब मैंने अपने फोन की व्हाट्सऐप स्टोरेज देखी तो मैं यह देखकर हैरान हो गई कि मेरी व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स में सैकड़ों ऐसी तस्वीरें मिलीं जिनके बारे में मुझे याद तक नहीं कि ये कब मुझे रिसीव हुई थीं। यह काफी परेशान करने वाला था, खासकर जब मैं कुछ महत्वपूर्ण ढूंढने की कोशिश कर रहा था जिसे मैंने सच में सेव किया था। व्हाट्सऐप की इन फाइल्स ने अच्छी-खासी स्टोरेज की खपत मेरे फोन में की थी।
सबसे अच्छी बात यह है कि व्हाट्सऐप आपको यह कंट्रोल देता है कि मीडिया फाइल्स को कैसे हैंडल किया जाए। आप इसे अपने डिवाइस पर ऑटोमेटिकली सेव होने से रोक सकते हैं, अपनी फ़ोटो और वीडियो ऐप में ही रख सकते हैं और केवल वही डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके लिए मायने रखता है।
सभी चैट्स से आने वाली मीडिया फाइल्स को सेव होने से कैसे रोकें
अपने डिवाइस की लोकल स्टोरेज में व्हाट्सऐप मीडिया को ऑटोमेटिकली सेव होने से रोकने के लिए:
-More Options (तीन वर्टिकल डॉट्स) > Settings > Chats पर टैप करें।
-Media visibility को बंद कर दें।
अगर आपने Media visibility बंद कर दी है तो आप इसे जब चाहें तब वापस ऑन कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सऐप ऑडियो, वीडियो और फोटो सेव हों तो आप फिर से ऑटोमेटिकली डाउनलोड के लिए Media visibility को वापस ऑन कर सकते हैं।
नोट: आपको बता दें कि इस सेटिंग में बदलाव से पहले से ऑटो-डाउनलोड हुई मीडिया फाइल्स पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।
किसी चैट या ग्रुप से आने वाली मीडिया फाइल्स को सेव होने से कैसे रोकें
-आप खास पर्सनल या ग्रुप चैट से आने वाले मीडिया को सेव करने की सेटिंग भी एडजस्ट कर सकते हैं:
-Chats टैब में जाकर किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट पर टैप करें।
-कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें ताकि आप Contact info या Group info देख सकें।
-Media visibility > No > OK पर टैप करें।
नोट: Android पर, मीडिया फाइल्स अपने आप WhatsApp मीडिया फोल्डर में सेव हो जाती हैं। अगर आपके पास इंटरनल स्टोरेज है तो WhatsApp फ़ोल्डर आपके इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। अगर आपके पास इंटरनल स्टोरेज नहीं है तो यह फ़ोल्डर आपके SD कार्ड या एक्सटर्नल SD कार्ड पर होगा।
आप WhatsApp images फोल्डर में .nomedia फ़ाइल भी बना सकते हैं। ध्यान दें कि इससे आपके सभी WhatsApp फोटो आपके फोन की गैलरी से छिप जाएंगे।
.nomedia फ़ाइल बनाने का तरीका:
-Google Play Store से कोई file explorer डाउनलोड करें।
-फाइल एक्सप्लोरर में Images/WhatsApp Images/ पर जाएं।
-एक फाइल बनाएं और उसका नाम .nomedia रखें, साथ में डॉट (.) भी शामिल करें।
-अगर आप बाद में अपने फोटोज को फोन की गैलरी में देखना चाहते हैं तो बस .nomedia फ़ाइल को डिलीट कर दें।
