WhatsApp को दुनिया में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और यह सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसैजिंग ऐप है। की स्क्रीन शेयरिंग फीचर की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन रियल टाइम में दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। यह फीचर खासकर तब काम आता है जब आप वीडियो कॉल पर किसी को ऐप, फोटो, प्रेजेंटेशन या किसी अन्य कंटेंट दिखाना चाहते हैं। स्क्रीन शेयर करने के लिए आपको पहले वीडियो कॉल में होना ज़रूरी है।

वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन कैसे शेयर करें

-वीडियो कॉल कंट्रोल में More Options (तीन वर्टिकल डॉट्स) पर टैप करें और फिर Share screen पर टैप करें। आपका फोन एक प्रॉम्प्ट दिखाएगा जो बताता है कि आप WhatsApp के साथ रिकॉर्डिंग शुरू होने वाली है।
-इसके बाद Share one app > Next > जिस ऐप को शेयर करना चाहते हैं, उसे चुनें या फिर आप Share entire screen > Share screen फॉलो कर सकते हैं।
-स्क्रीन शेयरिंग रोकने के लिए Stop Sharing पर टैप करें।

व्हाट्सऐप ग्रुड एडमिन से परेशान हैं तो ऐसे करें ब्लॉक, जानें क्या है सीक्रेट तरीका…

स्क्रीन शेयरिंग सेशन के दौरान, सभी कॉल मेंबर्स की वीडियो फीड आपको शेयर किए जा रहे कॉन्टेन्ट के नीचे दिखेगी। अगर आपके कॉन्टैक्ट में कोई यूजर सेव नहीं है, तो व्हाट्सऐप आपको यह रिमाइंड कराएगा कि सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ स्क्रीन शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है।

आपको बता दें कि यूजर द्वारा शेयर की जा रही स्क्रीन पर यूजरनेम व पासवर्ड जैसी जानकारी भी शामिल रहती है और जिस यूजर के साथ आप स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, वो इसे देख सकते हैं।

 एक फोटो खोलते ही उड़ सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे, ठगी के इस तरीके से बचकर रहें

ऑडियो कॉल के दौरान Screen शेयरिंग ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता है।

व्हाट्सऐप का कहना है कि स्क्रीन शेयरिंग एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से प्रोटेक्टेड है और इसे WhatsApp पर कभी भी रिकॉर्ड नहीं किया जाता। कॉल के बाहर कोई भी यूजर और ना ही व्हाट्सऐप आपकी स्क्रीन पर शेयर किए जाने वाले कॉन्टेन्ट को देख व सुन सकते हैं।

बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें। व्हाट्सऐप का कहना है कि अगर कोई यूजर लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो स्क्रीन शेयर करने से पहले WhatsApp को अपडेट करने का Prompt दिखेगा।

Zoho Arattai vs WhatsApp

Zoho ने एक नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है जो सभी के लिए मुफ्त है है। इसे WhatsApp का भारतीय विकल्प माना जा रहा है। दावा है कि Arattai लो-एंड स्मार्टफोन्स और धीमे नेटवर्क पर भी अच्छे से काम करता है।

इस नए मैसेजिंग ऐप में वॉइस और टेक्स्ट मैसेजिंग, इमेज और डॉक्युमेंट शेयरिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल व 1000 मेंबर्स तक के साथ ग्रुप चैट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस ऐप में ऑर्गनाइज्ड कम्युनिकेशन के लिए अलग से चैनल भी मौजूद हैं। Arattai का अर्थ तमिल में ‘आम बातचीत यानी कैजुअल कन्वर्सेशन’ है जो यह दिखाता है कि इस ऐप का मकसद सामान्य और अनौपचारिक चैटिंग ऑफर करना है। पढ़ें पूरी खबर यहां