Google Maps को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। और नेविगेशन के लिए यह सबसे पॉप्युलर ऐप्स में से एक है। टेक दिग्गज गूगल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लॉन्च किया है जिसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स की तरह ही Google Maps में मिलने वाले लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर के जरिए आप अपने पसंदीदा यूजर्स के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं।आपको बताते हैं गूगल मैप्स के लाइव लोकेशन फीचर (Google Maps Live Location Sharing) को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
ध्यान देने वाली बात है कि गूगल मैप्स लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर में कुछ अतिरिक्त जानकारी जैसे आपके फोन का बैटरी लेवल का भी पता लगाया जा सकता है।
गूगल मैप्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने का तरीका (How to share live location using Google Maps)
- -लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए अपने फोन में सबसे पहले Google Maps खोलें। और फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांये कोने पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- – इसके बाद ‘Location Sharing’ ऑप्शन पर टैप करें और फिर सामने खुलने वाली स्क्रीन पर आपको ‘Share Location’ बटन दिख जाएगा।
- -अब आपको एक नई विंडो दिखेगी जहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। आप चाहें तो थोड़ी देर के लिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं। या फिर जबतक कि आप इसे टर्न ऑफ ना करें। आप यहां पर दूसरे यूजर्स के साथ लिंक भी शेयर कर सकेंगे।
अगर आप अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग को रोकना चाहते हैं तो Maps में जाएं और फिर ‘Sharing via link option’ पर टैप करें। इसके बाद सामने दिखने वाले ‘Stop’ बटन को प्रेस करें।
व्हाट्सऐप और टेलिग्राम की बात करें तो इन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ऐप में ही अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। Google Maps के जरिए आप अपनी लोकेशन दूसरे ऐप्स में भी भेज सकते हैं। बता दें कि लाइव लोकेशन-शेयरिंग फीचर ‘Location History’ ऑप्शन बंद रहने पर भी काम करता है।
बता दें कि Google Maps फीचर अधिकतर ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में प्री-इंस्टॉल आता है। बहुत सारे iOS यूजर्स की भी यह पहली पसंद होती है।
गूगल का कहना है कि यह फीचर भारत में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा यह Google WorkSpace डोमे अकाउंट पर भी काम नहीं करेगा। Google Maps Go पर भी यह फीचर उपलब्ध नहीं है।