WhatsApp Tips & Tricks: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक-दूसरे से कनेक्टेड या कह लीजिए जुड़े रहने का बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। इस समय जब देशभर में Coronavirus in India के कारण Lockdown 2.0 लागू है, लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ ऐसे लोगों को मैसेज भेजना होता है जिनका नंबर हम अपने फोन में सेव नहीं करना चाहते तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सऐप पर आसानी से मैसेज को भेज सकते हैं।

वेब्र ब्राउजर का इस्तेमाल

एक ऐसी व्हाट्सऐप ट्रिक है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर वेब ब्राउजर में https://wa.me/***** डालना होगा।

WhatsApp Tips & Tricks: जानें, कैसे भेज सकते हैं मैसेज (फोटो-द इंडियन एक्सप्रेस)

बता दें कि जहां आपको ****** दिख रहा है वहां आपको बिना किसी कंट्री कोड के साथ आपको वो मोबाइल नंबर डालना होगा जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। ऐसा करने पर एक वेब पेज़ खुल जाएगा, साथ ही आपको मैसेज भेजने के लिए ऑप्शन मिलेगा।

ग्रुप के जरिए

1) सबसे पहले उस व्हाट्सऐप ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप और वह व्यक्ति भी शामिल हो जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
2) इसके बाद ग्रुप के नाम पर क्लिक करें, ऐसा करने से आप ग्रुप इनफॉर्मेशन पेज खुल जाएगा।
3) नीचे की तरफ आपको Show More ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 WhatsApp Tips & Tricks
WhatsApp Tips & Tricks: जानें, कैसे भेज सकते हैं मैसेज (फोटो-द इंडियन एक्सप्रेस)

4) ऐसा करने से आपको ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स के बारे में पता चल जाएगा।
5) इसके बाद आप उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको मैसेज ऑप्शन दिखाई देगा।
6) जैसे ही आप मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, चैट स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं।

थर्ड-पार्टी ऐप

यदि आप चाहें तो थर्ड-पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आप क्लिक टू चैट ऐप को डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह ऐप जावास्क्रिप्ट पर बेस्ड है और यह ऐप तभी चलता है जब आप नंबर डालते हैं और यह wa.me साइट को ओपन करता है। इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति से चैट करना चाहते हैं कर सकते हैं। यह ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है।

 WhatsApp Tips & Tricks
WhatsApp Tips & Tricks: जानें, कैसे भेज सकते हैं मैसेज (फोटो-द इंडियन एक्सप्रेस)

एक बात जो इस ऐप के बारे में गौर करने वाली है वह यह है कि यह आपको इसमें कोई भी परमिशन नहीं देनी होगी और इसमें किसी तरह का कोई विज्ञापन भी नज़र नहीं आता।

Airtel का शानदार ऑफर, इन प्लान्स के साथ मिल रहा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

6 कैमरों वाला Oppo A92s हुआ लॉन्च, मिलेगी 4,000 mAh बैटरी, जानें खूबियां और कीमत