offline UPI payments: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारतीय बाजार में क्रांतिकारी बदलाव किया है और डिजिटल पेमेंट्स को बेहद आसान व सुविधाजनक बनाया है। यूपीआई पेमेंट्स की आदत बहुत सारे लोगों को इस तरह लग चुकी है कि लोग कैश साथ रखने की जरूरत भी महसूस नहीं करते। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद कभी-कभी नेटवर्क की समस्या या बैंक सर्वर डाउन होने के कारण UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाते हैं।
अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और फिर भी आप पेमेंट करना चाहते हैं तो चिंता न करें। आप USSD सर्विस के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।
फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म, फोन में ही रख सकेंगे पांच फैमिली मेंबर के आधार, QR से डिटेल्स करें शेयर
ऑफलाइन यूपाई पेमेंट कैसे करें (How to make offline UPI payments?)
-ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट्स करने से पहले आपको अपने बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। ऐसा करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका बैक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक हों। इसके बाद बैंक के ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके UPI पिन सेटअप करें।
-आपको बता दें किं ऑफलाइन पेमेंट के लिए नंबर *99# है। अपने फोन डायलर में अगर आप ये नंबर डायल करते हैं तो एक मेन्यू खुलेगा जिसके जरिए आप एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के बिना यूपीआई सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।
-अब जिस बैंक अकाउंट से आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और transaction टाइप चुनें
-पैसे भेजने के लिए आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी और IFSC कोड के साथ बैंक अकाउंट डिटेल एंटर करनी होंगी।
-सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद जो अमाउंट भेजना हो, उसे एंटर करें और फिर UPI PIN टाइप करें।
कृपया ध्यान दें कि इस सुविधा के जरिए किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 5,000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 रुपये का शुल्क भी लगाया जाएगा।
यह फीचर 24 घंटे, सातों दिन (24×7) उपलब्ध है। यानी इसे छुट्टियों के दिन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, यह सभी टेलीकॉम नेटवर्क और मोबाइल हैंडसेट्स पर काम करता है।
