Whatsapp यूजर्स की संख्या दुनिया भर में करोड़ों से ज्यादा। सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर यूजर अपनी निजी बातों से लेकर बिजनेस और अन्य जरूरी बातें करते हैं। ऐसे में अगर Whatsap हैक हो जाए तो यूजर की कई जरूरी जानकारियां चोरी हो सकती हैं और डाटा खो भी सकता है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका Whatsapp अकाउंट हैक हो जाए तो आप कैसे रिकवर कर सकते हैं।
Whatsapp की खासियत यह है कि यह एक डिवाइस से एक ही अकाउंट चलाया जा सकता है। अकाउंट क्रिएट करने के लिए भी उसी नंबर पर ओटीपी भी हासिल होता है जिस नंबर पर आप Whatsapp चलाना चाहते हैं।
ऐसे चोरी हो सकती है जानकारियां: कभी भूल से आपका फोन किसी के हाथ लग जाए और वह आपके Whatsapp को किसी और डिवाइस में लॉग इन कर ले तो वह आपके मैसेज देख सकता है। ऐसा वह आपकी ओटीपी तक पहुंचकर कर सकता है। ऐसे में बचने के लिए पहले तो आप अपने करीबियों को बता दें कि आपके अकाउंट से किसी और ने भी लॉग इन किया हुआ है।
इसके बाद आप अपने फोन पर Whatsapp से दोबारा लॉग इन कीजिए जिसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगी , आप यह ओटीपी किसी और से साझा ना करें और लॉग इन कर लें आपका Whatsapp फिर से चलने लगेगा। इसके साथ ही आप अपने Whatsapp अकाउंट को सभी कंप्यूटर और अन्य डिवाइस से लॉग आउट कर दें।