Google Drive पर आसानी से डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन सेव और मैनेज किया जा सकता है। आप जब चाहें तब ड्राइव से अनचाही फाइल को डिलीट भी कर सकते हैं ताकि आपकी स्टोरेज खाली रहे। लेकिन अगर आपने गलती से अपनी जरूरी फाइल ड्राइव से डिलीट कर दी है तो ऐसे में क्या करें? टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल ड्राइव में फाइल को रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के जरिए आपका कोई भी अहम दस्तावेज से ड्राइव से डिलीट नहीं होगा और आप उसे रीस्टोर कर पाएंगे।

अगर आप भी Google Drive में किसी डिलीट की गई फाइल को रीस्टोर करना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर drive.google.com/drive/trash पर जाएं। बता दें कि Trash फोल्डर में आप फाइल को Oldest या Newst के हिसाब से सॉर्ट कर सकते हैं।
  2. अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
  3. इसके बाद Restore ऑप्शन पर टैप करें।
  4. अब आपको रीस्टोर की हुई फाइल ओरिजिनल लोकेशन पर मिल जाएगी। अगर ओरिजिनल लोकेशन मौजूद नहीं है तो My Drive में जाकर देखें।

गौर करने वाली बात है कि Google Drive फाइल्स डिलीट होने के बाद Trash फोल्डर में जाती हैं। इस Trash फोल्डर में ये फाइल्स 30 दिन तक रहती हैं और उसके बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाती हैं। आप इन फाइल्स को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं अपने Trash फोल्डर में जाकर डिलीट कर दें। अगर आप कोई भी डिलीट फाइल रीस्टोर करना चाहते हैं तो Trash फोल्डर से डिलीट होने से पहले यानी 30 दिन के अंदर उसे रीस्टोर कर लें।

Trash फोल्डर को खाली करने का तरीका
1. अपने कंप्यूटर पर drive.google.com पर जाएं
2. अब बांयी तरफ Trash पर क्लिक करें
3. अगर आप कोई भी फाइल Trash में नहीं रखना चाहते तो सबसे ऊपर Empty Trash पर क्लिक करें