Aadhaar pvc card: आधार कार्ड की जरूरत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हर बार कागज से बने आधार कार्ड को अपने साथ लेकर घूमना आसान नहीं है। लेकिन आज हम आपको पीवीसी आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन बनवाया जा सकता है और यह इंडियन पोस्ट के माध्यम से डिलिवर होता है। ध्यान रखें कि इसके लिए किसी दुकान या फिर साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है।
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोई भी आधार कार्ड होल्डर्स अपने लिए या अपने परिवार के लिए पीसीवी या कहें कि प्लास्टिक से बने आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जिस पर होलोग्राम आदि भी लगे होते हैं, उन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस काम को सिर्फ 1 मिनट में किया जा जा सकेगा। आइये जानते हैं इसका प्रोसेस।
सबसे पहले जान लेते हैं कि PVC कार्य क्या है
PVC आधार कार्ड को एटीएम, ऑफिस आईकार्ड या डेबिट कार्ड की तरह ही अपने पर्स में रख सकते हैं। इसमें कई लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं। पीवीसी कार्ड ज्यादा टिकाऊ है। वहीं, नए आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत आपकी पहचान को सत्पायित किया जा सकता है।
Aadhar Card कैसे करें ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड
- ऑर्डर करने के लिए पहले स्मार्टफोन, फीचर फोन, जियो फोन या कंप्यूटर में दिए गए इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें।
- इसके बाद सर्च बार में https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php टाइप करें।
- स्क्रीन पर लॉगइन के नीचे आधार कार्ड लिखा मिलेगा, उसके नीचे आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
- इसके बाद Enter Security Code एंटर करें, जो राइट साइड लिखा मिलेगा।
- इसके नीचे एक और बॉक्स मिलेगा, उसके सामने My Mobile number is not registered लिखा होगा, इस बॉक्स पर तभी क्लिक करें, जब आपके पास रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर नहीं है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर सेंड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर क्लिक कर दें, जिसके बाद ओटीपी एंटर करें।
- ओटीपी के बाद आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा, उस पर 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद करीब दो सप्ताह के अंदर पीवीसी आधार कार्ड रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। Aadhar Card रजिस्टर्ड और नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर क्या है अंतर रजिस्टर्ड और नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में अंतर सिर्फ इतना है कि रजिस्टर्ड नंबर से ऑर्डर करने पर आपको प्रीव्यू नजर आएगा, जबकि नॉन रजिस्टर्ज नंबर से ऑर्डर करने परआधार कार्ड का प्रीव्यू नहीं नजर आएगा।