WhatsApp channels: Meta ने कुछ सप्ताह पहले ही व्हाट्सऐप पर नया फीचर जारी किया है। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के पास व्हाट्सऐप चैनल्स (WhatsApp Channels) फीचर पहुंच गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप में नया व्हाट्सऐप चैनल फीचर आने के बाद यूजर्स ऐप को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। बहु सारे यूजर्स ने WhatsApp पर इसे एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का आरोप भी लगाया।

नए व्हाट्सऐप चैनल फीचर की बात करें तो यूजर्स अपने फेवरिट सेलिब्रिटीज और न्यूज पोर्टल, ऑर्गनाइज़ेशन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट फॉलो कर सकते हैं। WhatsApp Channels एक वन-वे कम्युनिकेशन फीचर है जिस पर फोन नंबर जैसी निजी जानकारी शेयर किए बिना ही लेटेस्ट अपडेट शेयर की जा सकती है। खास बात है कि अभी तक इस फीचर को ऑप्ट आउट करने का कोई तरीका नहीं है और ऐंड्रॉयड व iOS दोनों डिवाइसेज पर इसे रोल आउट किया जा रहा है।

पुराने वर्जन में नहीं दिखेगा WhatsApp Channels

अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं तो व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर को बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे छिपा सकते हैं। WhatsApp Channels फीचर छिपाकर आपके व्हाट्सऐप का इंटरफेस पहले जैसा दिखेगा।

अगर आपने अभी तक व्हाट्सऐप को अपडेट नहीं किया है तो ऐप के पुराने वर्जन को इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp के पुराने वर्जन में चैनल्स फीचर नहीं है।

बात करें ऐंड्रॉयड की तो अगर आपने पहले ही ऐप को अपडेट कर लिया है तो आप सबसे पहले चैट्स (Chats) का बैकअप कर लें। इसके बाद नया वर्जन अनइंस्टॉल कर दें और फिर पुराना वर्जन इंस्टॉल करें। लेकिन ध्यान रखें कि वेध सोर्स से ही APK डाउनलोड करें।

लेकिन अगर आप व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन को रीइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो WhatsApp Channels फीचर को छिपाने का एक और तरीका है। गौर करने वाली बात है कि इस तरीके से फीचर रिमूव नहीं होता लेकिन WhatsApp पर Updates टैब को छिपाया जा सकता है।

जानें कैसे छिपाएं व्हाट्सऐप चैनल्स

  • -सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें
    -फिर Updates पर क्लिक करें
    -इसके बाद View Updates को सिलेक्ट करें

इसके बाद चैनल्स फीचर पेज पर सबसे नीचे की तरफ पहुंच जाएगा। अगर आपके व्हाट्सऐप पर ढेरों स्टेटस अपडेट हैं तो चैनल्स फीचर आपको नहीं दिखेगा।

गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप को बंद करने और दोबारा ओपन करने से यह सेटिंग Undo हो जाएगा। और हर बार व्हाट्सऐप खोलने पर आपको यह प्रोसेस दोहराना होगा।