UPI अब एक ऐसा नाम है जिसका मतलब है देशभर में कहीं भी झटपट पैसा ट्रांसफर। देश में करीब 150 मिलियन से ज्यादा यूजर्स यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपीआई के जरिए यूजर्स सिर्फ अपनी UPI ID का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और उन्हें बैंक अकाउंट नंबर या किसी और डीटेल शेयर नहीं करनी होती। BHIM UPI के साथ इंटिग्रेटेड पेमेंट ऐप में यूपीआई आईडी क्रिएट करना होता है। Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे कई डिजिटल पेमेंट ऐप्स हैं जिनसे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इन ऐप्स में एक यूनिक UPI ID या वर्चुअल पेमेंट अड्रेस (VPA) होता है जिसकी जरूरत पेमेटं ट्रांसफर के लिए होती है। अगर आप अपनी यूपीआई आईडी भूल गए हैं तो हम आज आपको बताएंगे कि किस तरह आप गूगलपे, पेटीएम या फोनपे में जाकर अपनी आईडी जान सकते हैं।
PhonePe में UPI ID पता करने का तरीका
फोनपे में यूपीआई आईडी पता करने का तरीका बेहद आसान है। बड़ी संख्या में यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स फोनपे का इस्तेमाल करते हैं।
– सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप खोलें
– अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें
– अब UPI सेटिंग्स पर क्लिक करें
– अब आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी UPI ID दिख जाएंगी
Paytm ऐप में UPI ID पता करने का तरीका
– सबसे पहले फोन में पेटीएम ऐप खोलें
– अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
– अब आपके QR कोड के ऊपर आपको UPI ID दिख जाएगी।
G Pay में UPI ID पता करने का तरीका
– सबसे पहले स्मार्टफोन पर Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें
– अब ऐप में सबसे ऊपर दिख रही दांये कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
– अब अपनी UPI ID को जानने के लिए बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें
– UPI ID आपको ‘UPI IDs’ सेक्शन में दिख रह जाएगी