How to find nearest aadhaar seva kendra: आधार कार्ड की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। यहां तक कि बच्चों के दाखिले समेत अन्य कामों में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन कई बार हमें अपने सबसे करीबी आधार सेंटर्स का पता नहीं होता है, जिसकी वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर के सबसे करीबी आधार सेंटर्स को खोज सकते हैं। इतना ही नहीं कई सेंटर्स पर अपॉइंटमेंट का भी विकल्प होता है।

how to apply new Aadhar Card

स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में ब्राउजर को ओपेन करें, उसके सर्च बारे में UIDAI को ओपेन करें। उसके बाद सबसे ऊपर गेट आधार नाम का विकल्प मिलेगा, उसके नीचे Locate an Enrolment Center नाम का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य, जिले का नाम डालकर सबसे करीबी आधार कार्ड सेंटर का पता जान सकते हैं।

कई आधार सेंटर्स पर आप अपने लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और तय समय पर पहुंचकर तुरंत अपना काम करा सकते हैं। इसमें बच्चे का नया आधार कार्ड से लेकर पुराने आधार कार्ड को अपडेट भी कराया जा सकता है। ध्यान रखें कि यह सुविधा सेंटर्स पर नहीं होती है।

how to Check Aadhaar Status

आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट करवा लिया है, लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे ऊपर दिए गए गेट आधार वाले सेक्सन में चेक आधार स्टेटस विकल्प है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद Enter Enrolment ID (EID) का विकल्प आ जाएगा। आधार रजिस्ट्रेशन के दौरान एक स्लिप मिली होगी, जिसमें Enrolment ID होगी, उसे लिख दें।

बच्चों का आधार बनवाते समय रखें ध्यान

हाल ही में आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि जब भी आप अपने बच्चों का आधार बनवा रहे हों तब इंग्लिश की स्पेलिंग और स्थानीय भाषा से जुड़ी जानकारी भरते वक्त ज्यादा सावधानी रखें। साथ ही डीटेल्स सेव करने से पहले इसे एक बार दोबारा जरूरी चेक करें।