Covid-19 Vaccination Centre: Cowin.gov.in पर पिन कोड और जिले के नाम से वैक्सीन सेंटर्स खोजा जा सकता है। कई बार हम समझ नहीं पाते हैं कि सबसे करीबी वैक्सीन सेंटर कौन सा होगा। इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Cowin पोर्टल पर है।
दरअसल, Cowin.gov.in पर विजिट करेंगे तो सबसे ऊपर प्रधानमंत्री का पोस्टर है और उसके नीचे वैक्सीन सेंटर्स खोजने का विकल्प दिया है, जिसमें अब मैप्स का विकल्प भी नजर आ रहा है। इसके ठीक ऊपर टाइप करने का भी विकल्प है। आइये जानते हैं इस फीचर्स को कैसे इस्तेमाल करें। (इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस)
Cowin.gov.in पर मैप्स के ऊपर टाइप करने का ऑप्शन है, जिसमें आप अपनी कॉलोनी या क्षेत्र का नाम टाइप कर सकते हैं इसके बाद सर्च करें। अब मैप्स में आपके आस-पास मौजूद सभी वैक्सीन सेंटर्स के प्वाइंट बनकर आए जाएंगे, जिसमें से आप अपने सबसे करीबी सेंटर्स को देख सकते हैं, ताकि आने-जाने में समय की बचत की जा सके। हालांकि अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है।
इस मैप्स में आपकी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में मौजूद वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी देता है। इसमें सरकारी और प्राइवेट वैक्सीन सेंटर्स का जानकारी सामने आती है। हालांकि इसमें यह भी लिखा है कि कोविन इस मैप्स की एक्यूरेसी की गारंटी नहीं लेता है। बताते चलें कि इसमें बीटा वर्जन लिखा है, जो एक टेस्टिंग स्टेज को दर्शाती है।
इसके अलावा आप कोविन पोर्टल पर लोकेशन पिन कोड और जिले के नाम भी सर्च कर सकते हैं, जिसके लिए Search by PIN और Search by District का ऑप्शन चुनना होगा।